Skin Care Tips: इन 5 घरेलू नुस्खों की मदद से टैनिंग से पाएं छुटकारा, जल्द मिलेगी निखरी त्वचा
By मनाली रस्तोगी | Updated: May 3, 2022 16:40 IST2022-05-03T16:36:06+5:302022-05-03T16:40:32+5:30
गर्मी में सारी समस्या एक तरफ और टैनिंग की प्रॉबल्म एक तरफ। ज्यादा देर धूप में खड़े हो जाएं या सफर कर लें तो आपके चेहरे का रंग ही बदल जाता है। टैनिंग इतनी भयंकर होती है जिसका असर कई दिनों तक रहता है।

Skin Care Tips: इन 5 घरेलू नुस्खों की मदद से टैनिंग से पाएं छुटकारा, जल्द मिलेगी निखरी त्वचा
Skin Care Tips: गर्मी के मौसम में लोगों की सबसे बड़ी दिक्कत होती है धूप से होने वाली टैनिंग। गर्मी में सारी समस्या एक तरफ और टैनिंग की प्रॉबल्म एक तरफ। ज्यादा देर धूप में खड़े हो जाएं या सफर कर लें तो आपके चेहरे का रंग ही बदल जाता है। टैनिंग इतनी भयंकर होती है जिसका असर कई दिनों तक रहता है।
सनस्क्रीन लगाने के बाद भी बहुत से लोगों को टैनिंग की ये समस्या झेलनी पड़ती है। टैन से झुलसी हुई स्किन को सही करवाने के लिए लोग अक्सर पार्लर में डी-टैन के लिए हजारों रुपये खर्च करते हैं। आज हम आपको यहां ऐसे ही कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही आसानी से टैन रीमूव कर लेंगे।
नींबू का रस और गुलाब जल
नींबू का रस और गुलाब जल के साथ खीरे का रस मिला कर 10 से 15 मिनट के लिये चेहरे पर लगाएं। इससे चेहरा बिल्कुल साफ हो जाएगा और ठंडक का एहसास होगा। साथ ही आपको टैनिंग से भी छुटकारा मिलेगा। आप चाहें तो ये पेस्ट रोजाना अपने चेहरे पर लगा सकते हैं।
हल्दी से होगा फायदा
हल्दी के अंदर पायी जाने वाले गुण आपके स्किन को दमकाते हैं। ठंडी दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और इस पैक को चेहरे, गदर्न और बाहों पर रोजाना 30 मिनट के लिये लगाएं। यह पैक नहाने से पहले लगाएं। इसके बाद आपकी स्किन खिल उठेगी।
आलू पेस्ट भी करेगा मदद
आलू को मिक्सी में पीस लें और उसमें नींबू का रस मिलाएं। इस पेस्ट को प्रभावी जगह पर लगाएं जैसे, गदर्न, चेहरे और बाहों पर। फिर इसे लगा कर 20-25 मिनट तक छोड़ दें और और नहा लें।
ऐलोवेरा जेल
एक मिश्रण बनाए, जिसमें ऐलोवेरा जेल, आधा चम्मच शहद, दही और खीरे का रस मिलाएं। इस पेस्ट को अपने चेहरे तथा गदर्न पर 15-20 मिनट के लिये लगाएं। इसे बाहर धूप से आ कर ही लगा लें तो ज्यादा आराम मिलेगा।
टमाटर
टमाटर के रस को सीधे प्रभावी एरिया पर 25 से 20 मिनट तक के लिये लगाएं। इससे सन टैनिंग से आसानी से छुटकारा मिलेगा। ओट एक पेस्ट बनाइये जिसमें कच्चा दूध, हल्दी और थोडा़ सा नींबू का रस मिला हो। इसके ओट्स भी मिलाइये और एक गाढा पेस्ट बनाइये। इस पेस्ट को सूखने तक लगा रहने दीजिये और फिर ठंडे पानी से धो लीजिये।