हिन्दू धर्म में सावन महीने में आने वाला वाले विशेष त्योहार हरियाली तीज इस वर्ष 3 अगस्त, दिन शनिवार को है। यह पर्व सुहागिन स्त्रियों और अपने अनुकूल वर चाहने वाली कुंवारी कन्याओं द्वारा मनाया जाता है। इसदिन महिलाएं 16 श्रृंगार करती हैं, हाथों में मेहंदी लगाती हैं और अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत भी करती हैं।
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह पर्व हर साल सावन माह की शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं भगवान शंकर और माता गौरी की पूजा करती हैं और पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं। लेकिन व्रत ना भी करें तो महिलाओं में इस पर्व पर मेहंदी लगाने का चलन बहुत होता है। तो अगर इस साल आप भी मेहंदी लगवा रही हैं और चाहती हैं कि मेहंदी का रंग डार्क चढ़े तो आगे बताए जा रहे टिप्स पर ध्यान दें।
हरियाली तीज पर मेहंदी लगवाने से पहले करें ये 5 काम:
1) मेहंदी लगवाने से पहले हाथों को अच्छी तरह धकर साफ कर लें। हाथों पर यदि धूल-मिट्टी होगी तो रंग डार्क नहीं चढ़ेगा
2) ध्यान दें कि मेहंदी लगवाने से पहले आपके हाथ अधिक ठंडे ना हों। मेहंदी का रंग हाथों के तापमान के हिसाब से भी गहरा चढ़ता है। इसलिए हाथों का तापमान नार्मल ही होना चाहिए
3) मेहंदी लगवाने से पहले ही हाथों की वैक्सिंग या स्क्रबिंग, जो भी करवाना हो करवा लें। क्योंकि मेहंदी लगवाने के बाद ये काम करवाने से रंग छूट जाता है
4) मेहंदी लगवाने के बाद सूरज की तेज किरणों को हाथों पर सीधा ना पड़ने दें। इससे हाथों पर चढ़ने वाला रंग हल्का हो जाएगा
5) मेहंदी उतारते समय पानी के नीच हाथ ना करें। अगर मेहंदी पूरी तरह सूख गई है तो उसे चम्मच के पिछले हिस्से या चाकू की मदद से उतारें। पाने में हाथ करने से मेहंदी का चढ़ा हुआ रंग भी हल्का हो जाता है
हरियाली तीज पर मेहंदी को डार्क करने के लिए करें ये 4 काम:
1) चीनी-नींबू का घोल लगाएंजब मेहंदी लगवाने के कुछ देर बाद सूखने लगे तो एक कटोरी में नींबू और चीनी की बराबर मात्रा को मिलाकर अच्छी तरह घोल लें। इस रस को मेहंदी पर कॉटन बॉल की मदद से लागाएं। इससे मेहंदी का रंग डार्क हो जाता है
2) सरसों का तेल करे मेहंदी को डार्कजब मेहंदी पूरी तरह से सूखने लगे तो उससे कुछ देर पहले सरसों का तेल लगा लें। आधा घंटा लगा रहने दें और इसके बाद मेहंदी निकालें। इससे रंग गहरा चढ़ता है
3) मेहंदी उतारने के बाद विक्स वेपोरब लगाएंमेहंदी निकालते ही हाथों में विक्स वेपोरब या फिर आयोडेक्स लगा लें। यह भी मेहंदी के रंग को गहरा करने में मदद करता है
4) मेहंदी निकालने के बाद लौंग का सेक देंमेहंदी सूखने पर उसपे लौंग का तेल लगा लें या फिर गैस पर तवा रखें और उसके गर्म होने के बाद उस पर लौंग की 5 से 6 कलियां डाल दें। जब लौंग में से धुआं निकलना शुरू हो जाए तो हाथों को उस धुएं का सेक दें। ऐसा करने से भी मेहंदी का रंग डार्क हो सकता है