इस्तेमाल से पहले जान लें डे और नाइट क्रीम में फर्क, होते हैं इनके कई फायदें

By जोयिता भट्टाचार्या | Updated: October 31, 2019 14:34 IST2019-10-31T14:34:53+5:302019-10-31T14:34:53+5:30

लोगों को दिन में इस्तेमाल होने वाली क्रीम और रात की क्रीम का फर्क नहीं पता होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डे और नाइट क्या होती है। साथ ही इस दोनों में क्या अंतर होता है यह भी हम आपको बताने वाले हैं।

Day vs Night Moisturizer: What is difference between a day cream and night cream, know the Benefits in Hindi | इस्तेमाल से पहले जान लें डे और नाइट क्रीम में फर्क, होते हैं इनके कई फायदें

What is difference between a day cream and night cream

Highlightsनाइट क्रीम आपकी त्वचा को बेजान और रूखा होने से बचाती हैये त्वचा को मॉइश्चराइज करती है और मुलायम बनाती है

बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो अपनी स्किन की देखभाल के लिए विज्ञापनों में दिखाए गए प्रॉडक्ट पर निर्भर रहते हैं। उन्हें इस बात का बिल्कुल भी ख्याल नहीं होता है कि जिन क्रीम का इस्तेमाल कर रहे हैं वो उनकी त्वचा के लिए फायदेमंद है भी या नहीं। चेहरे की देखभाल के लिए लोग डे क्रीम और नाइट क्रीम का इस्तेमाल करते हैं।

जिस तरह इनके नाम अलग-अलग हैं उसी तरह काम भी अलग हैं। कुछ लोगों को इनके बीच के अंतर ही समझ नहीं आता है। लोगों को दिन में इस्तेमाल होने वाली क्रीम और रात की क्रीम का फर्क नहीं पता होता है। आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि डे और नाइट क्या होती है। साथ ही इस दोनों में क्या अंतर होता है यह भी हम आपको बताने वाले हैं।

क्या होती है डे क्रीम

डे क्रीम एक ऐसी क्रीम होती है जो हमें दिनभर के प्रदूषण, मेकअप, तनाव और यूवी किरणों से बचाती हैं। डे क्रीम में SPF भी ज्यादा होता है जो बर्निंग और फोटोएजिंग से स्किन को बचाता है। डे क्रीम में कई ऐसे एंटी-एजिंग गुण भी होते हैं जो स्किन को मेकअप से होने वाले नुकसान से बचाता है, इसलिए डे क्रीम को मेकअप से पहले लगाया जाता है। अब जब भी आप डे क्रीम खरीदने जाएं तो क्रीम सेलेक्ट करने से पहले ऊपर बताई गई चीजों को को ध्यान में रखकर खरीदें।

नाइट क्रीम क्या है

नाइट क्रीम में वह सभी जरुरी तत्व होते हैं जो रात के वक्त स्किन को प्रोटेक्ट करने के लिए जरुरी होते हैं। शरीर के बाकी अंगों की तरह ही स्किन भी अपनी रिपेयरिंग, रीस्टोरिंग और रीजनरेटिंग का काम रात के वक्त करती है। नाइट क्रीम में ऐसे मॉस्चराइजर्स पाए जाते हैं जो स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं और स्किन के पोर्स को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। रात के समय यूवी रेज का खतरा नहीं होता है। इसलिए रात के क्रीम में एसपीएफ नहीं शामिल होता है। इसलिए नाइट क्रीम्स, डे क्रीम्स के मुकाबले काफी अलग और हेवी होती है।

क्या है डे और नाइट क्रीम में अंतर

दोनों ही क्रीम में काफी अतंर होता है। डे और नाइट क्रीम का उद्देश्य और टेक्सचर ही एक दूसरे से अलग होता है। अगर आप नाइट क्रीम को दिन में लगाएंगी तो स्किन ज्यादा ऑयली और ग्रीसी नजर आएगी। साथ ही आप सूरज की यूवी रेज के भी शिकार हो जाएंगे। यानी कि सनस्क्रीन काम नहीं करेगा।

इसी तरह रात को अगर आप डे क्रीम लगाते हैं तो स्किन को मॉइश्चर तो मिल जाएगा लेकिन एंटी एजिंग और मॉइस्चराइजिंग एजेंट्स अपना असर नहीं दिखा पाएंगे। इसलिए सही समय पर सही क्रीम का ही इस्तेमाल करें।

डे और नाइट क्रीम के फायदे

- डे क्रीम में एसपीएफ होता है, जिससे आपकी स्किन सूरज की हानिकारक किरणों से ही नहीं बल्कि प्रदूषण, तनाव और बैक्टीरिया से भी बची रहती है। साथ ही यह मेकअप से होने वाले नुकसान भी त्वचा को बचाती है।

- ये त्वचा को मॉइश्चराइज करती है और मुलायम बनाती है।

- नाइट क्रीम त्वचा को हाइड्रेट करती है और झुर्रियों को कम कर सकती है।

- डार्क सर्कल यानी काले घेरे को कम कर करने में भी डे और नाइट क्रीम फायदेमंद है।

- नाइट क्रीम आपकी त्वचा को बेजान और रूखा होने से बचाती है।

- ये क्रीम्स त्वचा पर बढ़ती उम्र के प्रभाव को कम करती है और त्वचा में लचीलापन बरकरार रखती है।

Web Title: Day vs Night Moisturizer: What is difference between a day cream and night cream, know the Benefits in Hindi

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे