त्वचा पर इस्तेमाल करें 'दालचीनी', होगा 5 स्किन प्रॉब्लम का हल

By गुलनीत कौर | Updated: June 8, 2018 12:09 IST2018-06-08T12:09:28+5:302018-06-08T12:09:28+5:30

नेचुरल ग्लो पाने के लिए दालचीनी पाउडर में 1 चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच जैतून का तेल, थोड़ा पानी और थोड़ा दूध मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं। 

Benefits of using cinnamon for skin | त्वचा पर इस्तेमाल करें 'दालचीनी', होगा 5 स्किन प्रॉब्लम का हल

cinnamon

घर की रसोई में जितने मसाले पाए जाते हैं उन सभी का इस्तेमाल हम सुंदरता पाने के लिए कर सकते हैं। आज हम आपको दालचीनी के इस्तेमाल से फ्रेश और ग्लोइंग चेहरा पाने के टिप्स देंगे। इसके प्रयोग से कुछ ही दिनों में आप नेचुरल निखार पा सकती हैं जो किसी भी महंगे कॉस्मेटिक से मिलना मुश्किल है। 

1. दालचीनी से कम करें मुंहासे

मौसम बदलते ही चेहरे पर मुंहासे हो जाएं तो दालचीनी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर इसे पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से धो लें। इस पेस्ट को सप्ताह में 2 से 3 बार लगाएं। चेहरे पर मौजूद मुंहासे और दाग-धब्बे सभी कम हो जाएंगे।

2. दालचीनी से पाएं गोरा निखार

दालचीनी पाउडर में एक चम्मच नींबू का रस, 2 चम्मच जैतून का तेल, थोड़ा पानी और थोड़ा दूध डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन और अन्य शारीरिक अंगों पर भी लगा सकती हैं। 10 से 15 मिनट रखें और फिर नहा लें। फ्रेश और नेचुरल ग्लोइंग चेहरा पाने का कारगर नुस्खा है ये। 

3. दालचीनी से पाएं इंस्टेंट ग्लो

अगर त्वचा बेजान और डल लगने लगे तो दालचीनी पाउडर में चायपत्ती का पाउडर मिलाकर उसे पानी से मिक्स करें। इसे चेहरे पर लगाने से इंस्टेंट ग्लो आता है। इसके अलावा यह थकान को कम करने का भी बेहतरीन नुस्खा है।

4. दालचीनी से हटायें छोटे-छोटे दाने

कई बार चेहरे पर छोटे-छोटे दान हो जाते हैं जो बदलते मौसम के कारण हो जाते हैं लेकिन ये साधारण मुंहासों से कुछ अलग होते हैं। इन्हें हटाने के लिए दालचीनी पाउडर में शहद और थोड़ा गुलाब जल मिलाकर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। सूखने पर ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इस पेस्ट के 2 इस्तेमाल से ही फर्क दिखने लगेगा।

30 के बाद हर महिला को अपनाने चाहिए ये एंटी-एजिंग टिप्स

5. टोनिंग के लिए दालचीनी

दालचीनी को टोनर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। दालचीनी पाउडर में जायफल पाउडर डालकर थोड़ा पानी मिक्स करके पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर लगाकर कम से कम 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। स्किन अच्छी तरह तों हो जाएगी और ग्लो करने लगेगी। 

Web Title: Benefits of using cinnamon for skin

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे