Beauty Tips: पार्लर में नहीं खर्च करने होंगे हजारों रुपए, घर बैठे कीजिए हॉट ऑएल ट्रीटमेंट- गोरे हो जाएंगे आपके हाथ
By मेघना वर्मा | Updated: February 4, 2020 14:58 IST2020-02-04T14:58:50+5:302020-02-04T14:58:50+5:30
हाथ-पैरों की प्राकृतिक नमी के छिन जाने के बाद या उनके सूखे हो जाने के बाद हॉय ऑइल मैनीक्योर काफी काम आता है।

Beauty Tips: पार्लर में नहीं खर्च करने होंगे हजारों रुपए, घर बैठे कीजिए हॉट ऑएल ट्रीटमेंट- गोरे हो जाएंगे आपके हाथ
अक्सर हम अपने चेहरे को खूबसूरत दिखाने के लिए हजारों रुपए पार्लर में फूंक देते हैं मगर चेहरे को साफ करने के चक्कर में हम आपने हाथों और पैरों की सफाई करवाना भूल जाते हैं। ऐसे में ना सिर्फ आपके हाथों की रंगत चली जाती है बल्कि वो रूखे भी हो जाते हैं। इन्हें सही करने के लिए लोग मेनीक्योर पेडीक्योर कराते हैं। मगर सबसे कारगर साबित होता है हॉय ऑयल ट्रीटमेंट।
हाथ-पैरों की प्राकृतिक नमी के छिन जाने के बाद या उनके सूखे हो जाने के बाद हॉय ऑइल मैनीक्योर काफी काम आता है। ये आपके हाथों को और नाखूनों को मजबूती पहुंचाता है और साथ ही आपके हाथों को मॉइश्चराइज भी करता है। अगर आप इसके लिए पार्लर नहीं भी जाना चाहते तो भी घर बैठे आराम से इसे कर सकते हैं।
आप भी जानिए क्या है हॉट ऑएल मैनिक्योर के फायदे और इसे करने का तरीका।
ऐसे करें हॉट ऑएल मैनीक्योर
इस मैनीक्योर में आपको जरूरत होगी अरंडी के तेल, सूरजमुखी के तेल, विटामिन ई तेल, टी ट्री ऑइल, बादाम का तेल और जैतून का तेल की।
ऐसे करें हॉट ऑएल मैनीक्योर
स्टेप 1- सबसे पहले सभी तेलों को मिलाएं और उन्हें गर्म करें। ध्यार रखें ये ज्यादा गर्म ना हो।
स्टेप 2 - पूरी तरह से गुनगुना होने के बाद अपने नाखूनों को तेल के इस मिश्रण में डुबोएं और रब करें।
स्टेप 3 - अब इस मिक्सचर को फिर से गर्म करें और ये प्रोसेस दोबारा दोहराएं।
स्टेप 4 - अब हाथों को इससे निकालकर कलाई पर मसाज करें।
स्टेप 5 - अब अपने हाथों को समान्य पानी से धुल लें।
हॉट ऑएल मैनीक्योर के होते हैं ये फायदे
1. रफ क्यूटिकल्स हटाते हैं
इस मसाज से आपके हाथों के रफ क्यूटिकल्स बाहर हो जाते हैं। दिन भर काम करने वाले हाथों में सूखी त्वचा हो जाती है जो बहुत भद्दी दिखने लगती है। ये ऑएल मेनीक्योर आपके हाथों की डेड स्किन सेल्स को हटाकर उसे निखारता है।
2. ब्लड सर्कुलेशन होता है सही
जब आप हाथों को तेल में भिगोने के बाद बाहर निकालते हो और उसपर धीमे हाथों से मसाज करते हों तो आपके हाथ का ब्लड सर्कुलेशन सही होता है। जिससे आपके हाथ सुंदर और स्वस्थ्य हो जाते हैं।
3. नाखून होता है मजबूत
अगर आप अपने नाखून की अच्छी देखभाल नहीं करेंगे तो वो कमजोर हो जाएंगे। इसलिए जरूरी है कि आप समय-समय पर अपने हाथों को ऑएल से मसाज देते रहें। नियमित रूप से अगर हॉय ऑयल मैनीक्योर करेंगे तो आपके नाखून भी मजबूत होंगे।

