दिन भर की थकान से मुरझा गया है आपका चेहरा, करें ये 5 काम फौरन मिलेगा निखार

By मेघना वर्मा | Updated: July 19, 2020 06:13 IST2020-07-19T06:13:35+5:302020-07-19T06:13:35+5:30

लगातार प्रदूषण और बढ़ते स्ट्रैस का असर भी आपकी स्किन पर भी दिखता है। नतीजा, डार्क स्पॉट, डलनेस और डार्क सर्कल्स आपकी खूबसूरती छीन लेते हैं।

beauty hacks to get glow when your face feel tired | दिन भर की थकान से मुरझा गया है आपका चेहरा, करें ये 5 काम फौरन मिलेगा निखार

दिन भर की थकान से मुरझा गया है आपका चेहरा, करें ये 5 काम फौरन मिलेगा निखार

Highlightsफटाफट रेडी होने के लिए फाउंडेशन सबसे असरदार ब्यूटी प्रोडक्ट है। लगातार पानी पिएं और समय-समय पर फेस वॉश करें।

बढ़ती उम्र के साथ आपकी स्किन पर उसका असर दिखने लगता है। लगातार प्रदूषण और बढ़ते स्ट्रैस का असर भी आपकी स्किन पर भी दिखता है। नतीजा, डार्क स्पॉट, डलनेस और डार्क सर्कल्स आपकी खूबसूरती छीन लेते हैं। थकान से भरा चेहरा शाम तक मुर्झा जाता है। 

शाम तक डलनेस से आपका चेहरा मुरझा जाता है और इसका ग्लो उड़ जाता है। ऐसे में आप अपने स्किन का ग्लो और निखार पाने के लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो कर सकती हैं। इससे आपका चेहरा एक बार फिर से खिला-खिला लगने लगेगा। 

1. पानी की ना हो कमी

जिस तरह आपकी बॉडी को पानी की जरूरत है उसी तरह आपके चेहरे की स्किन को भी हाइड्रेट रखना जरूरी है। लगातार पानी पिएं और समय-समय पर फेस वॉश करें। ध्यान रखें कि फेसवॉश के बाद उसपर मॉइस्चराइजर या कोई ऑइल जरूर लगाएं।

2. फाउंडेशन करेगा कमाल

फटाफट रेडी होने के लिए फाउंडेशन सबसे असरदार ब्यूटी प्रोडक्ट है। रूखी और बेजान हो चुकी त्वचा पर अगर शाइन वाला फाउंडेशन लगाया जाए तो ये आपके चेहरे पर ग्लो ले आता है। भले ही यह मेकअप का ग्लो हो लेकिन चेहरे की थकान इसके पीछे छिप जाती है। 

3. ब्लश देगा निखार

फाउंडेशन के बाद ब्लश का इस्तेमाल करें। इसे हल्का सा फेस पर लगाएं लेकिन इसके इस्तेमाल के बाद आपका चेहरा चीक्स के एरिया से चमकने लगेगा। दूर से लोगों को आपके चेहरे पर ग्लो का आभास होगा और सारी थकान छिप जाएगी।

4. थोड़ा सा काजल 

आपके चेहरे पर आपकी आंखें सबसे खूबसूरत होती हैं। इनकी केयर करना और इन्हें थोड़ा सा टचअप करने से आप बिल्कुल फ्रेश लुक में दिखाई देंगी। इसलिए आप चाहें तो थोड़ा सा काजल लगाकर अपनी आंखों को सुंदर दिखा सकती हैं। 

5. होंठों की केयर

शाम तक होंठ भी सूखने और फटने लगते हैं। इनकी खूबसूरती वापस पाने के लिए इनपर तुरंत लिप बाम लगाएं। चाहें तो इससे पहले चीनी को होंठों पर रगड़ते हुए मसाज करें। 

Web Title: beauty hacks to get glow when your face feel tired

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे