ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस, दूसरे वाली की कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश!

By मेघना वर्मा | Updated: March 7, 2020 12:50 IST2020-03-07T12:50:15+5:302020-03-07T12:50:15+5:30

दुनिया के ऐसे ही कुछ सबसे महंगे वेडिंग गाउन्स हैं जिनके आधे से भी कम कीमत में या तो आप लग्जरी घर ले सकते हैं या गाड़ी।

5 most expensive wedding dress/gowns in the world | ये हैं दुनिया की 5 सबसे महंगी वेडिंग ड्रेस, दूसरे वाली की कीमत सुन उड़ जाएंगे आपके होश!

फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम (with_love_bridal_boutique)

Highlightsइस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है हॉलीवुड एक्ट्रेस और Monaco की प्रिसेंज Grace Kelly का। हर लड़की के लिए शादी उसकी जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा होता है।

हर लड़की के लिए शादी उसकी जिंदगी का सबसे जरूरी हिस्सा होता है। हर लड़की अपनी शादी में सबसे सुंदर और अलग दिखना चाहती है। तभी तो शादी का जोड़ा हो या ब्राइडल मेकअप, हर किसी चीज पर वह दिल खोलकर खर्च करती है। इस खास मौके पर लोग हजारों लाखों रुपये के कपड़े खरीद लेते हैं। 

आइए आज आपको हम बताते हैं दुनिया के ऐसे ही कुछ सबसे महंगे वेडिंग गाउन्स के बारे में जिनके आधे से भी कम कीमत में या तो आप लग्जरी घर ले सकते हैं या गाड़ी। इन वेडिंग ड्रेस की कीमत सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे। आप भी जानिए कौन सी है वो ड्रेस।

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है हॉलीवुड एक्ट्रेस और Monaco की प्रिसेंज Grace Kelly का। इसी शादी काफी चर्चा में रही थी। रिपोर्ट की मानें तो इन्होंने अपनी शादी में फेमस डिजाइनर हेलेन रोज का वेडिंग गाउन पहना था। इस गाउन के स्लीव्स पर हाथ से बुने हुए पीयर्स थे और इस पर Brussels की 125 साल पुरानी लेस से सजाया गया था। जिस वजह से इकी कीमत करीब 60,000 डॉलर यानी करीब 42,59,280 रुपये थी।

 

 

View this post on Instagram

Berikutnya inspirasi untuk #teambride. Dress dengan warna abu-abu kehijauan membuat tampilan menjadi lebih edgy. Di samping itu, model gaun yang berbeda memberikan sentuhan yang sangat fashionable. Who's a fan too? Photography @iluminen @hans.christian via @thebridebestfriend

A post shared by Bridestory (@thebridestory) on Mar 5, 2020 at 7:01am PST

 

लिस्ट में दूसरे नम्बर पर हैं चाइनीज स्टार Angelababy। बताया जाता है कि इनका वेडिंग गाउन अब तक का सबसे महंगा वेडिंग गाउन है। हलांकि इस वेडिंग ड्रेस की कीमत अभी तक नहीं बताई गई है मगर बहुत सारी वेबसाइट्स ने दावा किया है कि 31 मिलियन की पूरी शादी के खर्चे में सबसे महंगा उनका गाउन था। 

 

 

View this post on Instagram

We all need a helping hand, or two! #Repost from @enchantedblossomss. Great shot by @whitevinephotography 📸 Dress from @ruedeseinebridal

A post shared by You & Your Wedding (@youyourwedding) on Mar 6, 2020 at 4:55am PST

 

कान्स फिल्म फेस्टिवल से लेकर मेट गाला के रेड कार्पेट तक अपनी अदाओं को दिखाने वाली अमाल क्लूनी एक फैशन आइकन हैं। उन्होंने जॉर्ज क्लूनी के साथ शादी रचाई थी। इस दौरान अमाल ने Oscar de la Renta का एक खूबसूरत ऑफ-शोल्डर गाउन कैरी किया था। इस गाउन की कीमत 380,000 डॉलर यानी करीब 2,69,62,140 रुपये बताई जाती है।

 

 

View this post on Instagram

#pronovias #pronoviasstylishbride #partyedit2020 #partyeditgirls #pronoviasexperience #pronovias2020

A post shared by With Love Bridal Boutique (@with_love_bridal_boutique) on Dec 1, 2019 at 11:30am PST

 

कैथरीन, कैम्ब्रिज की शादी दुनिया की शाही शादियों में से एक है। प्रिंस विलियम से उनकी ड्रीम वेडिंग Westminster Abbey में हुई थी। अपनी शादी में केट ने Sarah Burton के ब्रैंड Alexander McQueen का वेडिंग गाउन पहना था। गाउन की कीमत लगभग 434,000 डॉलर यानी करीब 3,08,17,906 थी।

 

 

View this post on Instagram

#stpatrick #stpatrickbrides #stpatrickdreamwedding #specialoccasions2020

A post shared by With Love Bridal Boutique (@with_love_bridal_boutique) on Nov 30, 2019 at 2:46pm PST

 

Swarovski jewellery की उत्तराधिकारी Victoria Swarovski की शादी में उनके वेडिंग गाउन में 5 लाख से भी ज्यादा क्रिस्टल्स लगे थे। इस खूबसूरत गाउन की कीमत एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7,09,30,500 रुपये थी।

Web Title: 5 most expensive wedding dress/gowns in the world

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे