Makeup Tips For Karwa Chauth: आपके फेस्टिवल लुक को पूरा करेंगे ये प्रोडक्ट्स, मेकअप किट में करें शामिल

By मनाली रस्तोगी | Updated: September 13, 2022 18:26 IST2022-09-13T18:26:12+5:302022-09-13T18:26:18+5:30

करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय के साथ भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं। इस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजती हैं और ढेर सारे आभूषण भी पहनती हैं।

5 Essentials To Complete Your Karwa Chauth Look | Makeup Tips For Karwa Chauth: आपके फेस्टिवल लुक को पूरा करेंगे ये प्रोडक्ट्स, मेकअप किट में करें शामिल

Makeup Tips For Karwa Chauth: आपके फेस्टिवल लुक को पूरा करेंगे ये प्रोडक्ट्स, मेकअप किट में करें शामिल

Makeup Tips For Karwa Chauth: इस साल अक्टूबर के महीने में कई सारे तीज-त्यौहार हैं। इन्हीं में से एक है करवा चौथ। करवा चौथ हिंदू कैलेंडर के अनुसार कार्तिक महीने के कृष्ण पक्ष (अंधेरे पखवाड़े) की चतुर्थी (चौथे दिन) को मनाया जाता है। करवा चौथ के दिन विवाहित महिलाएं भगवान गणेश और भगवान कार्तिकेय के साथ भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा करती हैं। इस दिन महिलाएं दुल्हन की तरह सजती हैं और ढेर सारे आभूषण भी पहनती हैं। ऐसे में अगर आप इस खास दिन खुद से घर पर तैयार होना चाहती हैं तो अपने मेकअप किट में यहां बताए गए प्रोडक्ट्स को जरूर शामिल करें। 

फाउंडेशन के साथ प्राइमर

अपने मेकअप को लंबे समय तक बनाए रखने के लिए आपको मेकअप लगाने से पहले अपने चेहरे पर प्राइमर से बेस बनाना होगा। प्राइमर आपकी त्वचा और मेकअप के बीच एक परत बनाता है, जो पोर्स को सिकोड़ता है। नतीजतन, मेकअप बहुत लंबे समय तक चलता है। आपको इस बात का ध्यान रखने की जरूरत है कि आप अपनी त्वचा की गुणवत्ता के अनुसार प्राइमर भी खरीदें और फाउंडेशन को अपनी स्किन टोन से भी मैच करें।

कॉम्पैक्ट एसेंशियल

फाउंडेशन लगाने के बाद आपकी त्वचा को सेट करने के लिए एक कॉम्पैक्ट की जरूरत होती है। आपको अपनी त्वचा की गुणवत्ता के अनुसार कॉम्पेक्ट खरीदना चाहिए और दिन भर टच अप करते रहना चाहिए। 

आई मेकअप

इस दिन आंखों का खास मेकअप जरूर करें। आप कोहल और वॉटरप्रूफ आई लाइनर दोनों का इस्तेमाल कर सकती हैं। दोनों को मिलाकर इस्तेमाल करने से आपकी आंखें बड़ी और आकर्षक लगेंगी।

बिंदी और सिंदूर

जब विवाहित महिलाओं की बात आती है, तो कोई भी मेकअप बिंदी और सिंदूर के बिना पूरा नहीं लगता। बिंदी का आकार और रंग पहले से चुन लें। सिंपल लाल बिंदी लगाने से लुक कंप्लीट होगा। अपने माथे पर फिनिशिंग टच के रूप में सिंदूर लगाएं।

लिपस्टिक

लिपस्टिक आपके लुक को कंप्लीट करने का काम करती है। लिपस्टिक अपने लुक के हिसाब से ही खरीदें। आप पिंक की जगह ब्राउन या रेड कलर की लिपस्टिक लगा सकती हैं, जिससे यह आपके सिंदूर और बिंदी से मैच कर जाए।

 

Web Title: 5 Essentials To Complete Your Karwa Chauth Look

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे