स्किन केयर की जब बात आती है तो हर कोई सबसे अधिक ध्यान अपने चेहरे की त्वचा पर देता है। और चेहरे पर भी मुंहासों से बचने, डार्क सर्कल दूर करने, झुर्रियों और पिगमेंटेशन का समाधान करने, इत्यादि कोशिशों में हम लग जाते हैं। लेकिन बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने होंठों की ओर ध्यान देते हैं। होंठों की त्वचा चेहरे के अन्य हिस्सों की त्वचा से अधिक पतली और सेंसिटिव होती है, इस बात के जानकार भी आपको कम ही मिलेंगे।
हमारे होंठों की त्वचा अधिक सेंसिटिव होने के कारण ही मौसम के ज़रा-से बदलाव को भी झेल नहीं पाती है। मौसम बदलते ही सबसे पहले होंठों की त्वचा में दरार आती है। इसके अलावा सूरज की किरणों के संपर्क से, धूम्रपान और अत्यधिक कॉफ़ी या चाय पाने से भी होंठों पर कालापन आता है। खून की कमी, पीलिया, डर्मेटाइटिस, इन बीमारियों के कारण भी होंठ काले पड़ते हैं। लेकिन अगर नेचुरल कारणों से आपके होंठ काले पड़ रहे हैं तो केवल 3 आसान उपाय कुछ ही दिनों में होंठों की स्क्किन को लाइट कर सकते हैं।
1. लेमन जूस
एक छोटी कटोरी में नींबू का रस निकालें, कॉटन पैड या कॉटन बॉल की सहायता से इसे होंठों पर लगाएं और कम से कम 15 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद निकाल दें। नींबू में नेचुरल ब्लीचिंग गुण होते हैं जो कुछ ही दिनों में त्वचा के रंग को हल्का कर देते हैं।
2. ऑलिव ऑइल
रोजाना रात सोने से पहले ऑलिव ऑइल से उंगलियों की सहायता से होंठों पर कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें। इस प्रोसेस को लगातार 15 दिनों तक रोजाना रात करने से होंठों की स्किन का रंग यकीनन हल्का हो जाएगा।
सरसों तेल से स्किन को मिलते हैं ये 5 फायदे, इस्तेमाल करने की सही विधि जाने बिना ना लगाएं
3. मिल्क क्रीम
एक चम्मच मलाई में एक चम्मच चीनी मिक्स करें। इस मिक्सचर से होंठों पर कम से कम 5 मिनट तक मसाज करें। ऐसा सप्ताह में अधिकतम 2 बार ही करना है। जब आपको होंठों के रंग में फर्क महसूस होने लगे तो इस प्रयोग को सप्ताह में केवल एक बार करना शुरू कर दें। मलाई और चीनी के तरह के अक्रुब और मॉइस्चराइजर दोनों का काम करेगी, जो डेड स्किन को निकालकर होंठों को सॉफ्ट बनाएगी।