पहली बार हेयर कलर कराने जा रहे हैं तो जान लें ये 10 बातें, नुकसान से बच पाएंगे आप

By गुलनीत कौर | Published: April 9, 2018 09:42 AM2018-04-09T09:42:41+5:302018-04-09T09:42:41+5:30

कलर कराने से पहले एक डेमो जरूर ले लें ताकि आप जान सकें कि आपके फेस के हिसाब से कौन सा कलर सूट करेगा।

10 possible Side effects of hair color you must know | पहली बार हेयर कलर कराने जा रहे हैं तो जान लें ये 10 बातें, नुकसान से बच पाएंगे आप

पहली बार हेयर कलर कराने जा रहे हैं तो जान लें ये 10 बातें, नुकसान से बच पाएंगे आप

आज कल बालों में कलर कराने का ट्रेंड बन गया है। शुरू में तो लोग डार्क ब्राउन या लाइट ब्राउन जैसे रंगों का चुनाव करते थे, इसके बाद बरगंडी यानी लाल रंग का हेयर कलर भी मार्केट में खूब फेमस हुआ। लेकिन अब तो हरा, नीला, पीला, पर्पल, इस तरह के ना जाने कितने ही रंग हेयर कलर कराने के लिए चुने जा रहे हैं। कुछ लोग तो इन सभी रंगों का थोड़ा-थोड़ा यूज बालों पर करके बालों को मल्टीकलर लुक देते हैं। खैर यह सब पसंद की बात है, लेकिन अगर आप पहली बार हेयर कलर कराने जा रहे हैं तो हेयर कलर से जुड़ी ये 10 बातें जरूर जान लें, ताकि आप किसी भी प्रकार के नुकसान से बच सकें।

1. हेयर कलर कराने से स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव हो सकता है। एक शोध के अनुसार हेयर डाई से ल्युकेमिया या लिम्फोमा होने का खतरा बढ़ता है। कलर की डाई के असर से मूत्राशय कैंसर होने का भी खतरा होता है

2. गर्भवती महिला को हेयर कलर कराने से बचना चाहिए। डॉक्टरों के मुताबिक यह गर्भवती के साथ होने वाले बच्चे को भी नुकसान पहुंचा सकता है

3. पहली बार हेयर कलर कराने वालों को परमानेंट कलर की जगह हमेशा टेम्पररी कलर को चुनना चाहिए। ताकि आप समझ सकें कि आपके बालपन पर कलर सूट करता है या नहीं

4. कलर कराने से पहले एक डेमो जरूर ले लें कि आपके फेस के हिसाब से कौन सा कलर सूट करेगा। डेमो के लिए हमेशा टेम्पररी कलर का इस्तेमाल करें

5. अगर आपको पहले से कोई स्किन एलर्जी है तो डॉक्टर की सलाह के बिना हेयर कलर ना कराएं

6. कई बार हेयर कलर कराने से स्किन संबंधी दिक्कतें भी हो जाती हैं। इसलिए पहली बार हेयर कलर कराएं तो नेचुरल तरीके से स्किन की देखभाल जरूर करें

यह भी पढ़ें: इन कारणों से टूटते हैं बाल, एक्सपर्ट से जानें कैसा हो इलाज

7. हेयर कलर कराने के कुछ दिनों तक बालों का पूराध्यान रखें। कलर कराने के कुछ दिनों तक बालों में केमिकल का असर काफी रहता है, इसे बीच बाल खराब होने लगते हैं

8. हेयर कलर कराने के बाद हेयर ऑइल करना ना छोड़ें। कुछ लोगों में यह गलतफहमी होती है कि हेयर कलर के बाद ओइलिंग करने से कलर निकल जाता है। जबकि ऐसा कुछ भी नहीं होता है। बालों में ऑइल लगाते रहने से बालों को मजबूती मिलती रहेगी और वे कम टूटेंगे 

9. पहली बार किसी प्रोफेशनल से ही हेयर कलर कराएं। पैसे बचाने के चक्कर में अपने बालों के साथ रिस्क ना लें

10. हेयर कलर कराने के लिए जाने से पहले घर पर ही अपने बालों को अच्छे-से वॉश करके जाएं 

Web Title: 10 possible Side effects of hair color you must know

फ़ैशन – ब्यूटी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे