लाइव न्यूज़ :

Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 में नवनीत राणा, अजय टेनी, माधवी लता और कन्हैया कुमार बराबर अंतर से हारे! जानिए वायरल दावे का सच

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 27, 2024 11:34 IST

वायरल दावे की पड़ताल में सामने आया कि यह फर्जी है। दरअसल, पांच जून को राजस्थान पत्रिका के इंदौर संस्करण में गलत आंकड़े प्रकाशित हो गये थे। जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

Open in App
ठळक मुद्देलोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर एक दावा किया जा रहा हैदावा किया जा रहा है कि कई बड़े नेता बराबर वोट के अंतर से हारे हैंवीएम मशीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया गया है
Claim Review : लोकसभा चुनाव 2024 में नवनीत राणा, अजय टेनी, माधवी लता और कन्हैया कुमार बराबर अंतर से हारे!
Claimed By : Facebook user
Fact Check : असत्य

Fact Check: सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर एक दावा किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा, अजय टेनी, माधवी लता तथा कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार चुनाव में एक बराबर वोट से हारे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये सभी 19,731 वोटों के अंतर से हारे हैं। साथ ही इस पोस्ट को शेयर कर ईवीएम मशीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया गया है।

पीटीआई ने इस वायरल दावे का फैक्ट चेक किया। वायरल दावे की पड़ताल में सामने आया कि यह फर्जी है। दरअसल, पांच जून को राजस्थान पत्रिका के इंदौर संस्करण में गलत आंकड़े प्रकाशित हो गये थे। जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

क्या दावा किया गया है

वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है, ”लोगों को अखबार ध्यान से पढ़ना चाहिए! इसमें  चार उम्मीदवार एक समान संख्या के वोटों से जीते हैं और हारे हैं… 19731 का आंकड़ा क्या कहता है? ये संयोग है की प्रयोग? ईवीएम और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता लोगों के बीच बरकरार रखने इस प्रकार की परिणाम का सावधानी से अवलोकन किया जाना चाहिए.. ईवीएम में कोई तो सेंटिग है! इसलिए मैं बार बार कहता हूं ईवीएम हमेशा के लिए रद्द की ही जानी चाहिए।” 

वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट को खंगाला गया। पता चला कि महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा को कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखड़े ने 19,731 वोटों से हराया।  उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय टेनी को 34,329 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा 'मधुर' ने हराया। हैदराबाद सीट पर माधवी लता को कुल 3,23,894 वोट मिले। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को 6,61,981 वोट मिले, जिससे माधवी लता को 3,38,087 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी से 138778 वोटों से हार गए। 

इस तरह फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला। पड़ताल से यह साफ है कि बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा, अजय टेनी, माधवी लता और कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार समान वोटों के अंतर से नहीं हारे हैं। राजस्थान पत्रिका के इंदौर संस्करण में गलत आंकड़े प्रकाशित हो गये थे, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव परिणाम 2024फैक्ट चेकस्मृति ईरानीकन्हैया कुमार
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBihar Elections 2025: स्मृति ईरानी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर विपक्ष पर बोला जमकर हमला, कहा- बिहार की महिलाएं अब किसी झांसे में आने वाली नहीं

भारतजन धन योजना से बिहार की 3 करोड़ से अधिक महिलाओं को लाभ और उज्ज्वला योजना से 1.16 करोड़ को फायदा, स्मृति ईरानी ने कहा- NDA को वोट दे और सुरक्षित रहिए

बॉलीवुड चुस्कीKyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: धारावाहिक करेंगे माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स?, स्मृति ईरानी ने कहा-‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ दिखेंगे

भारतFact Check: पुणे में बिल्डरों पर ईडी की छापेमारी की खबर भ्रामक व झूठी

भारतकांग्रेस बिहार चुनाव समितिः कन्हैया कुमार के पंख आखिर कौन और क्यों नोच रहा है?

फैक्ट चेक अधिक खबरें

फैक्ट चेकFact Check: गंगा किनारे सोना-चांदी और पैसे निकाल रहे युवक का वीडियो फेक, ऐसे पता चली सच्चाई

फैक्ट चेकFact Check: वायरल वीडियो में अफगानिस्तान में मनाए गए जश्न का संबंध भारत की जीत से नहीं

फैक्ट चेकFact Check: रणवीर इलाहाबादिया का रोता हुआ वीडियो अभी का नहीं, कोविड के दौरान का है, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

फैक्ट चेकFact Check: जानिए अस्पताल के बेड पर पड़े सैफ अली खान की वायरल फोटो की सच्चाई

फैक्ट चेकFact Check: क्या राहुल गांधी ने मानी बीजेपी सांसदों को धक्का देने की बात? जानिए वायरल वीडियो का सच