Fact Check: वायरल वीडियो में अफगानिस्तान में मनाए गए जश्न का संबंध भारत की जीत से नहीं
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2025 18:41 IST2025-03-11T18:34:44+5:302025-03-11T18:41:31+5:30
इस दावे का फैक्ट चैक करते हुए आजतक ने पाया कि इस वीडियो का भारतीय टीम की जीत से किसी प्रकार का संम्बंध नहीं है। बल्कि वीडियो में अफगानी लोगों द्वारा मनाया जा रहा जश्न उस समय का है जब चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान टीम ने इंग्लैंड को हराया था।

Fact Check: वायरल वीडियो में अफगानिस्तान में मनाए गए जश्न का संबंध भारत की जीत से नहीं
Created By: AAJTAK
Edited By : लोकमत हिन्दी
Fact Check: टीम इंडिया द्वारा 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारतीय टीम के फैंस ने जमकर जश्न मनाया। जश्न ऐसा था कि होली के समय में दीवाली नजर आ रही थी। इस बीच सोशल मीडिया पर अफगानिस्तान का एक जश्न मनाते हुए भी वीडियो वायरल हुआ। जिसे लेकर यह दावा किया गया कि यह वीडियो भारतीय जीत का जश्न है।
जितेंद्र प्रताप नाम के यूजर ने वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए लिखा, "अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में भारत के विजय का भव्य जश्न मनाया गया। अफ़गानियों ने भारत की जीत को बड़े शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया तमाम फुटेज पाकिस्तानी मीडिया पर दिखाकर छाती कुटी जा रही है कि भारत एक काफिर देश होते हुए भी मुस्लिम अफ़गानियों को अपना मित्र बना लिया है।"
हालांकि इस दावे का फैक्ट चैक करते हुए आजतक ने पाया कि इस वीडियो का भारतीय टीम की जीत से किसी प्रकार का संम्बंध नहीं है। बल्कि वीडियो में अफगानी लोगों द्वारा मनाया जा रहा जश्न उस समय का है जब चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान टीम ने इंग्लैंड को हराया था।
दरअसल, वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम में '@zekria.zeer' नाम के इंस्टाग्राम हैंडल द्वारा शेयर किया गया है, वीडियो में वाटरमार्क भी दिख रहा है। ये वीडियो 27 फरवरी, 2025 को शेयर किया गया था। वीडियो के कैप्शन में वह लिखता है, "अफ़गानिस्तान की ऐतिहासिक जीत चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में उनकी पहली जीत क्रिकेट रिकॉर्ड बुक में हमेशा याद रखी जाएगी।"
इससे साफ हो जाता है कि इस वीडियो का संबंध भारतीय टीम की जीत से नहीं है, बल्कि 26 फरवरी को लाहौर में खेले गए अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड के बीच हुए मैच में अफगान की 8 से ऐतिहासिक जीत के बाद का है।
रिजल्टः गलत
फैक्ट चेक को वेबसाइट AAJ TAK ने प्रकाशित किया है।
इसका संपादन 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।