Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 में नवनीत राणा, अजय टेनी, माधवी लता और कन्हैया कुमार बराबर अंतर से हारे! जानिए वायरल दावे का सच
By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: June 27, 2024 11:34 IST2024-06-12T19:30:37+5:302024-06-27T11:34:38+5:30
वायरल दावे की पड़ताल में सामने आया कि यह फर्जी है। दरअसल, पांच जून को राजस्थान पत्रिका के इंदौर संस्करण में गलत आंकड़े प्रकाशित हो गये थे। जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।

वायरल दावे का स्क्रीनशॉट
Fact Check: सोशल मीडिया पर लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों को लेकर एक दावा किया जा रहा है। इसमें कहा गया है कि भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा, अजय टेनी, माधवी लता तथा कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार चुनाव में एक बराबर वोट से हारे हैं। दावा किया जा रहा है कि ये सभी 19,731 वोटों के अंतर से हारे हैं। साथ ही इस पोस्ट को शेयर कर ईवीएम मशीन की विश्वसनीयता पर सवाल उठाया गया है।
पीटीआई ने इस वायरल दावे का फैक्ट चेक किया। वायरल दावे की पड़ताल में सामने आया कि यह फर्जी है। दरअसल, पांच जून को राजस्थान पत्रिका के इंदौर संस्करण में गलत आंकड़े प्रकाशित हो गये थे। जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
क्या दावा किया गया है
वायरल स्क्रीनशॉट में लिखा है, ”लोगों को अखबार ध्यान से पढ़ना चाहिए! इसमें चार उम्मीदवार एक समान संख्या के वोटों से जीते हैं और हारे हैं… 19731 का आंकड़ा क्या कहता है? ये संयोग है की प्रयोग? ईवीएम और चुनाव आयोग की विश्वसनीयता लोगों के बीच बरकरार रखने इस प्रकार की परिणाम का सावधानी से अवलोकन किया जाना चाहिए.. ईवीएम में कोई तो सेंटिग है! इसलिए मैं बार बार कहता हूं ईवीएम हमेशा के लिए रद्द की ही जानी चाहिए।”
वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए चुनाव आयोग की वेबसाइट को खंगाला गया। पता चला कि महाराष्ट्र की अमरावती लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार नवनीत राणा को कांग्रेस उम्मीदवार बलवंत बसवंत वानखड़े ने 19,731 वोटों से हराया। उत्तर प्रदेश की लखीमपुर खीरी सीट से बीजेपी उम्मीदवार अजय टेनी को 34,329 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार उत्कर्ष वर्मा 'मधुर' ने हराया। हैदराबाद सीट पर माधवी लता को कुल 3,23,894 वोट मिले। वहीं, उनके प्रतिद्वंद्वी एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को 6,61,981 वोट मिले, जिससे माधवी लता को 3,38,087 वोटों से हार का सामना करना पड़ा। आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार बीजेपी उम्मीदवार मनोज तिवारी से 138778 वोटों से हार गए।
इस तरह फैक्ट चेक में ये दावा गलत निकला। पड़ताल से यह साफ है कि बीजेपी उम्मीदवार नवनीत राणा, अजय टेनी, माधवी लता और कांग्रेस उम्मीदवार कन्हैया कुमार समान वोटों के अंतर से नहीं हारे हैं। राजस्थान पत्रिका के इंदौर संस्करण में गलत आंकड़े प्रकाशित हो गये थे, जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है।
