Created By: AAJTAK
Edited By : लोकमत हिन्दी
Fact Check: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की हालत में सुधार में हो रहा है। मुंबई के प्रसिद्ध लीलावती हॉस्पिटल के मुताबिक अभिनेता को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। हालांकि इस बीच उनकी एक फोटो जबरदस्त तरीके से वायरल हो रही है, जिसमें उन्हें अस्पताल के बेड पर लेटे हुए उस ऑटो ड्राइवर से वीडियो कॉल में बात करते हुए दिखाया है जिसने उसे हमले की रात में लीलावती अस्पताल तक पहुंचाया था। कहा जा रहा है कि वायरल तस्वीर दरअसल सैफ और भजन सिंह राणा के वीडियो कॉल का स्क्रीनशॉट है। उस ऑटो चालक की पहचान भजन सिंह राणा के रूप में हुई, जो उत्तराखंड का रहने वाला है। मीडिया संस्थान भारत समाचार ने एक्स पर इस फोटो को इसी दावे के साथ शेयर किया है।
पोस्ट में कैप्शन में लिखा है, “एक्टर सैफ अली खान की हॉस्पिटल से पहली तस्वीर। जान बचाने वाले ड्राइवर से वीडियो कॉल पर की बात। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात हुए हमले के बाद, उत्तराखंड के ऑटो चालक भजन सिंह राणा ने उनकी जान बचाई। सैफ, जिन्हें छह बार चाकू मारा गया था और रीढ़ की हड्डी के पास गंभीर रूप से घायल हुए थे, अपने बेटे तैमूर और घरेलू सहायक हरी के साथ लीलावती अस्पताल पहुंचे। घरेलू सहायक द्वारा मदद मांगने पर राणा ने बिना किसी हिचकिचाहट के घायल सैफ को अस्पताल पहुंचाया। सैफ ने लगातार खून बहने के बावजूद शांत रहते हुए अस्पताल पहुंचने तक राणा से रास्ते की दूरी पूछी। राणा ने सैफ से किराया तक नहीं लिया।”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो एडिटेड है। फोटो को एडिटिंग सॉफ्टवेयर से बनाया गया है। जो वास्तविक फोटो है उसमें अभिनेता नहीं बल्कि कोई और व्यक्ति है। इसमें ऑटो चालक का चेहरा भी अलग से जोड़ा गया है। वास्तविक फोटो आजतक को यूट्यूब में मिली है।
रिजल्टः गलत
फैक्ट चेक को वेबसाइट AAJTAK ने प्रकाशित किया है।
इसका संपादन 'लोकमतन्यूज.इन' ने 'शक्ति कलेक्टिव' के हिस्से के रूप में किया है।