यूपीटीईटी की आंसर शीट गुरुवार यानी 22 नवंबर को जारी हो गए हैं। पहले ये शीट मंगलवार को और फिर बुधवार को जारी किया जाना था। मगर व्यस्तता के चलते इसे जारी नहीं किया गया। उम्मीदवार अपने आंसर शीट upbasiceduboard.gov.in पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
जिन आवेदकों को अपने प्रश्नों को लेकर किसी भी तरह की आपत्ति है वो 23 नवंबर शाम छह बजे तक आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं। फाइनल आंसर की तय तिथि 30 नवंबर को ही जारी होगी। बताया जा रहा है कि सारिणी के मुताबिक टीईटी का रिजल्ट आठ दिसम्बर को घोषित किया जाएगा।
इससे पहले 18 नवंबर को टीईटी की आंसर शीट जारी की जानी थी। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय एलनगंज की ओर से बुधवार को आंसर की एनआईसी कार्यालट लखनऊ को भेज दी गई थी। मगर ईद मिलादुन्नबी का अवकाश होने से और इंतजाम पूरा ना होने से यह आंसर शीट जारी नहीं हो पायी थी।
ऐसे करें आंसर शीट डाउनलोड
1. आवेदकों को आंसर शीट डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट upbasiceduboard.gov.in पर जाना होगा। 2. इसके बाद अपने परीक्षा के मुताबिक प्राथमिक स्तर उत्तरमाला या उच्च प्राथमिक स्तर उत्तरमाला की लिंक पर क्लिक करें। 3. इसके बाद आपके सामने आंसर शीट खुलकर आ जाएगी। 4. अब इसकी पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर लें।