UPTET Result: यूपीटीईटी के रिजल्ट घोषित, अपर प्राइमरी में 28 प्रतिशत और प्राइमरी में 38 प्रतिशत पास, ऐसे करें परिणाम चेक

By विनीत कुमार | Published: April 8, 2022 02:25 PM2022-04-08T14:25:15+5:302022-04-08T14:42:04+5:30

UPTET 2021: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के साल 2021 के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। नतीजे शुक्रवार को जारी किए गए। अभ्यर्थी ऑनलाइन इन नतीजों को चेक कर सकते हैं।

UPTET Result 2021 22: UPTET Result decleared, how to check, uptet result website direct link and details | UPTET Result: यूपीटीईटी के रिजल्ट घोषित, अपर प्राइमरी में 28 प्रतिशत और प्राइमरी में 38 प्रतिशत पास, ऐसे करें परिणाम चेक

यूपीटीईटी के रिजल्ट घोषित (फाइल फोटो)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET 2021) के नतीजे (UPTET Result) घोषित कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड, UPBEB की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और लॉगइन पासवर्ड की मदद से नतीजे देख सकते हैं। 

इससे पहले 7 अप्रैल को फाइनल आंसर की जारी हुई थी। प्राथमिक स्तर (प्राइमरी) में 38% और उच्च प्राथमिक स्तर (अपर प्राइमरी) में 28% अभ्यर्थी पास हुए हैं। 

UPTET के तहत 21 जनवरी को आयोजित प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 12,91,628 अभ्यर्थियों में से 11,47,090 परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 4,43,598 (38.67 या 39 प्रतिशत) पास हैं। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर की टीईटी के लिए पंजीकृत 8,73,553 अभ्यर्थियों में से 7,65,921 परीक्षा में शामिल हुए। इसमें से 2,16,994 (28.33 या 28 प्रतिशत) पास होने में सफल हुए हैं।

बता दें कि टीईटी की शुरुआत 2011 में हुई थी। इसके बाद से राज्य में भी यह परीक्षा हो रही है। केंद्र सरकार साल में दो बार, जबकि प्रदेश सरकार वर्ष में एक बार परीक्षा कराती है। साल 2020 में कोरोना के चलते परीक्षा नहीं हो सकी सकी थी। पहले यूपीटीईटी का पास सर्टिफिकेट केवल साल मान्य था। बाद में योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसे जीवन भर के लिए मान्य कर दिया था।

UPTET Result 2021: भूल गए लॉग इन डिटेल्स तो ऐसे करें रिजल्ट चेक

ऐसे उम्मीदवार जो अपनी लॉगइन डिटेल्स भूल गए हैं, उनके लिए भी रिजल्ट चेक करने की आसान सुविधा है। उन्हें रिजल्‍ट चेक करने से पहले अपना रजिस्‍ट्रेशन नंबर दोबारा जनरेट करमना होगा। 

इसके लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं और यूपीटीईटी परीक्षा लिंक पर क्लिक करें। लिंक ओपन करने के बाद फॉरगॉट रोल नंबर/ रजिस्‍ट्रेशन नंबर लिंक पर क्लिक करें। यहां अपना नाम, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करें। इसके बाद सबमिट करके अपना नया रजिस्‍ट्रेशन नंबर जनरेट कर सकते हैं।

Web Title: UPTET Result 2021 22: UPTET Result decleared, how to check, uptet result website direct link and details

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे