UPTET की 23 जनवरी की परीक्षा के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा, 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम करने का आदेश

By विशाल कुमार | Published: January 13, 2022 10:50 AM2022-01-13T10:50:42+5:302022-01-13T10:54:18+5:30

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार, छात्रों को यह सुविधा 23 जनवरी की परीक्षा से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक मिलेगी। प्रबंध निदेशक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम करना होगा, ताकि अभ्यर्थियों को आवागमन में परेशानी न हो।

uptet exam 23rd january free bus service up government | UPTET की 23 जनवरी की परीक्षा के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा, 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम करने का आदेश

UPTET की 23 जनवरी की परीक्षा के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा, 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम करने का आदेश

Highlightsपेपर लीक के चलते दिसंबर में होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले सभी 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को मुफ्त आवागमन की सुविधा मिलेगी। छात्रों को यह सुविधा 23 जनवरी की परीक्षा से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक मिलेगी। 

लखनऊ: पिछले साल दिसंबर में पेपर लीक होने के कारण रद्द हुई यूपीटीईटी परीक्षा 23 जनवरी को होने जा रही है और उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों के लिए मुफ्त बस सेवा की घोषणा की है।

उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के अनुसार, छात्रों को यह सुविधा 23 जनवरी की परीक्षा से एक दिन पहले और एक दिन बाद तक मिलेगी। प्रबंध निदेशक, सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को परीक्षा के लिए अतिरिक्त बसों का इंतजाम करना होगा, ताकि अभ्यर्थियों को आवागमन में परेशानी न हो।

सभी जिला मुख्यालयों पर होने वाली परीक्षा के संचालन के लिए जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित समिति को जिम्मेदार बनाया गया है। इसमें पुलिस अधीक्षक, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, बेसिक शिक्षा अधिकारी सदस्य व जिला विद्यालय निरीक्षक सदस्य सचिव होंगे।

बेसिक शिक्षा के प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को भेजे आदेश में लिखा है कि परीक्षा में शामिल होने वाले सभी 21 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को मुफ्त आवागमन की सुविधा मिलेगी।  एक से दूसरे जिले में जाने के लिए परिवहन विभाग और जिले के अंदर शहर में सिटी बसों की सुविधा नगर विकास विभाग उपलब्ध कराएगा।

इसके लिए अभ्यर्थियों को प्रवेशपत्र की पांच से छह प्रतियां डाउनलोड करना चाहिए, मांगे जाने पर एक प्रति स्वहस्ताक्षरित करके परिचालक को देना होगा। इसमें जाने व आने के लिए का भी उल्लेख किया जाएगा।

परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 गज की परिधि में धारा 144 लागू रहेगी। वहां परीक्षा से संबंधित लोगों को छोड़कर किसी को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। हर केंद्र के प्रवेश द्वार पर अभ्यर्थियों की वीडियो रिकार्डिंग होगी।

बता दें कि,  पेपर लीक के चलते दिसंबर में होने वाली परीक्षा रद्द कर दी गई थी और उस समय भी लौटने की सुविधा निशुल्क की गई थी।

Web Title: uptet exam 23rd january free bus service up government

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे