यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा रद्द की गई, एसटीएफ ने कई शहरों से दर्जनों को हिरासत में लिया

By विशाल कुमार | Published: November 28, 2021 11:36 AM2021-11-28T11:36:00+5:302021-11-28T11:40:04+5:30

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ ने प्रदेश भर में छापेमारी की है, प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद से कई लोग हिरासत में लिए गए हैं।

uptet 2021 exam paper leak exam paper cancels stf | यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा रद्द की गई, एसटीएफ ने कई शहरों से दर्जनों को हिरासत में लिया

यूपीटीईटी 2021 परीक्षा का पेपर लीक, परीक्षा रद्द की गई, एसटीएफ ने कई शहरों से दर्जनों को हिरासत में लिया

Highlightsउत्तर प्रदेश में आज यूपीटीईटी की परीक्षा सभी जिलों में 2554 केंद्रों पर आयोजित होनी थी।यूपीटीईटी का पेपर व्हॉट्सऐप पर लीक हो गया।प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद से कई लोग हिरासत में लिए गए हैं।

लखनऊ:उत्तर प्रदेश में आज आयोजित हो रही उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) का पेपर व्हॉट्सऐप पर लीक हो गया है जिसके कारण परीक्षा को रद्द कर दिया गया.

बेसिक शिक्षा विभाग के निदेशक सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद परीक्षा निरस्त करने निर्णय किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ ने प्रदेश भर में छापेमारी की है, प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद से कई लोग हिरासत में लिए गए हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पेपर लीक होने के बाद एसटीएफ ने प्रदेश भर में छापेमारी की है, प्रयागराज, मेरठ और गाजियाबाद से कई लोग हिरासत में लिए गए हैं। बाद में परीक्षा की तिथि का एलान होगा।

अतिरिक्त महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि यूपीटीईटी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने दर्जनों संदिग्धों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है. यूपी सरकार एक महीने के अंदर दोबारा परीक्षा आयोजित कराएगी.

बता दें कि, उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 (यूपीटीईटी) आज प्रदेश के सभी जिलों में 2554 केंद्रों पर आयोजित होनी थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12:30 के बीच संपन्न होनी थी। 

पहली पाली में प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 1291628 अभ्यर्थी थे। दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा दोपहर ढाई से पांच बजे के बीच संपन्न होनी थी। 

इसमें कुल 873553 अभ्यर्थी थे। पहली पाली के लिए 2554 और दूसरी पाली की परीक्षा के लिए 1747 केंद्र बनाए गए थे।

Web Title: uptet 2021 exam paper leak exam paper cancels stf

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे