UP Madarsa Board Result 2020: उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद (UPMEC) ने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्रों को रिजल्ट के लिए काफी समय से इंतजार था। यूपी मदरसा बोर्ड के परिणाम की घोषणा तिथि की पुष्टि UPMEC रजिस्ट्रार आर पी सिन्ह ने की थी। छात्र अपना रिजल्ट जानने के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर लॉगइन करें।
जिन छात्रों ने मुंशी, मौलवी (माध्यमिक), अलीम (सीनियर सेकेंडरी), कामिल और फाजिल की परीक्षा दी है वे आज अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। यूपी मदरसा बोर्ड परीक्षा परिणाम चेक करने के लिए छात्र यूपी मदरसा बोर्ड परिणाम लिंक पर क्लिक करें और कक्षा का चयन करके रोल नंबर दर्ज करना होगा।
बता दें, यूपी मदरसा बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 25 फरवरी से लेकर 5 मार्च तक आयोजित करवाई गई थीं, जिसमें एक लाख, पचास हजार से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। पिछले साल बोर्ड ने 30 अप्रैल को रिजल्ट जारी कर दिया था। लेकिन, इस बार कोरोना महामारी की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के चलते रिजल्ट में देरी हुई है। फिलहाल बोर्ड अब रिजल्ट जारी करने जा रहा है।
इस साल 10वीं में 23 लाख से अधिक छात्र हुए पास
बता दें, उत्तर प्रदेश मध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे 27 जून को घोषित कर दिए। इस साल हाईस्कूल परीक्षा में 27 लाख, 53 हजार, 185 संस्थागत और 19,471 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हुए। कुल 27,72,656 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से 22,97,140 संस्थागत और 12,662 व्यक्तिगत यानी कुल 23,09,802 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए हैं। संस्थागत परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 83.44 और व्यक्तिगत परीक्षार्थियों का 65.03 प्रतिशत है। कुल 83.31 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।
12वीं में 18 लाख से अधिक छात्र हुए पास
इंटरमीडिएट में 24,22,978 संस्थागत और 61,501 व्यक्तिगत यानी कुल 24,84,479 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। इनमें से 18,08,414 संस्थागत और 45,685 व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल 18,54,099 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए। कुल 74.64 प्रतिशत संस्थागत और 74. 28 प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थी यानी कुल मिलाकर 74.63 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए।
UP Madarsa Board Result 2020: ऐसे करें मदरसा बोर्ड का रिजल्ट चेक
Step 1: छात्र सबसे पहले यूपी मदरसा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट madarsaboard.upsdc.gov.in पर क्लिक करें।
Step 2: इसके बाद छात्र बोर्ड की ओर से रिजल्ट के लिए उपलब्ध करवाए गए लिंक पर क्लिक करें।
Step 3: फिर कक्षा और रोलनंबर और मांगी गई अन्य जानकारी अंकित करें।
Step 4: कुछ ही देर में रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Step 5: छात्र रिजल्ट को डाउनलोड कर भविष्य के लिए रख सकते हैं।