उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा UP TET 2018 के परिणाम घोषित किए गए है। जिन आवेदकों ने परीक्षा में भाग लिया था वो आज अपने परिणाम यूपीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। आवेदक अपने परिणाम upbasiceduboard.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।
जिन अभ्यार्थियों ने यह परीक्षा पास कर ली होगी वह अब जनवरी में होने वाली शिक्षक परीक्षा की तैयारी में जुट जाएंगे। आपको बता दें इससे पहले upbasiceduboard.gov.in पर ही इस फाइनल और संशोधित आंसर की जारी की गई थी।
मगर बड़ी संख्या में लोग इस संशोधित उत्तरमाला से खुश नहीं है। मगर आदेश के अनुसार उत्तरमाला पर किसी तरह का आपत्ति स्वीकार नहीं की जाएगी। अब अभ्यार्थी 12 विवादित प्रश्न पर साक्ष्य के साथ हाईकोर्ट में याचिका दायर करने जा रहे हैं।
18 नवंबर को हुयी इस परीक्षा में पूरे प्रदेश से 1673126 अभ्यार्थी शामिल हुए थे। दो पालियों में हुए इस परीक्षा में 1783716 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी। इनमें से 1673126 यानी 93.80 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे जबकि 110590 अनुपस्थित थे। वहीं प्राथमिक लेवल की परीक्षा में 1170786 परीक्षार्थियों में से 1101710 यानी 94.1 प्रतिशत अभ्यार्थी ही शामिल हुए थे।