यूपी डीएलएड (UP D.EL.Ed 2019-20) में एडमिशन की प्रक्रिया 17 जुलाई से शुरू हो जाएगी। इस तारीख से उम्मीदवारों के लिए सीट एलॉटमेंट किए जाएंगे। अभ्यार्थियों को उनकी रैंक के मुताबिक उनकी पसंददी सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन का ऑप्शन मिलेगा। अभ्यार्थी यूपीडीएलड की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना रैंक देख सकते हैं।
यूपी डीएलएड में एडमिशन के लिए 19 जुलाई तक सीट एलॉटमेंट होंगे। पहले फेज में डीएलएड में एडमिशन के लिए 000001 से 25 हजार तक रैंक वाले अभ्यार्थी के पास 17 जुलाई से 19 तक संस्थान का विकल्प भरने की तिथि है। संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि 20 जुलाई 2019 है।
इस लिंक पर जानें पूरी डिटेल्स
https://updeled.gov.in/PDFFile/First_Phase_2019.pdf
वहीं, दूसरे फेज में 25001 से 115000 तक रैंक वाले 20 जुलाई से 24 जुलाई तक संस्थान का विकल्प भर सकते हैं। जबकि इसके लिए संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि 25 जुलाई निर्धारित है।
तीसरें फेज में 115001 से 250000 तक रैंक वाले 26 जुलाई 2019 से 30 जुलाई 2019 तक संस्थान का विकल्प भर सकते हैं। इसके लिए संस्था आवंटन प्रकाशित होने की तिथि 31 जुलाई निर्धारित है। प्रशिक्षण संस्थानों के लिए प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन रिपोर्ट/लॉक करने की अंतिम तिथि 5 अगस्त है।