उत्तर प्रदेश डीएलडी 2018 के सेकंड सेमेस्टर परीक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित हुए हैं। इस परीक्षा में कुल 64 फीसदी अभ्यर्थी ही पास हुए हैं। बता दें कि अगस्त में इस परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में 14, 16 और 17 अगस्त को हुआ था।
जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है वो btcexam.in वेबसाइट से जाकर नतीजे देख सकते हैं। इसके साथ ही UP D.El.Ed 2018 की मार्क्शशीट भी इसी तरह देखी जा सकती हैं।
उत्तर प्रदेश डीएलडी 2018 की इस परीक्षा में कुल 151876 रजिस्ट्रेशन हुआ था। जिसमें 150208 सिर्फ अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए थे। इसके साथ ही डीएलएड 2017 सेकंड सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम भी सोमवार को घोषित हुए। इस परीक्षा के लिए कुल 34858 अभ्यथियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिनमें से सिर्फ 34403 हुई उपस्थित हुए थे।
डीएलएड 2017 सेकंड सेमेस्टर की परीक्षा में कुल 42।32 प्रतिशत अभ्यर्थी फेल हैं। बता दें कि यह परीक्षा इन एलीमेंट्री एजुकेशन के लिए है। इसे पहले यूपी बीटीसी कहा जाता था, यह दो साल का डिप्लोमा कोर्स है। जिसके बाद प्राइमरी और एलीमेंट्री स्कूल में शिक्षक की जॉब लगती है।