UP Board Admit Card 2020: यूपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
By ज्ञानेश चौहान | Updated: January 23, 2020 14:49 IST2020-01-23T13:24:39+5:302020-01-23T14:49:27+5:30
हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित होंगी।

UP Board Admit Card 2020: यूपी बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड, इन बातों का रखें विशेष ध्यान
उत्तर प्रदेश की माध्यमिक शिक्षा परिषद ने आज 10वीं और 12 वीं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपी शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जा सकते हैं। ए़डमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विद्यालय लॉगिन आईडी और पासवर्ड की जरूर पड़ेगी।
विद्यालय से करना होगा संपर्क
यूपी बोर्ड ने छात्रों के एडमिट कार्ड स्कूलों को भेज दिए हैं, अब स्कूल इन्हें जारी करेंगें। इस बार यूपी बोर्ड से 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों को अपने एडमिट कार्ड लेने के लिए विद्यालय से संपर्क करना होगा। इस एडमिट कार्ड पर स्कूल के प्रिंसिपल के साइन और मुहर लगेगी जिसके बाद ये छात्रों के दिए जाएंगे।
साइन और मुहर के बिना कार्ड अमान्य
स्कूल के प्रिंसिपल के साइन और मुहर के बिना एडमिट कार्ड मान्य नहीं माने जाएंगे। कुछ दिनों बाद स्कूल द्वारा ये वैलिड एडमिट कार्ड छात्रों को दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारियों को सभी छात्र ध्यान से पढ़ें। छात्र यह भी ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड पर उनके नाम की स्पेलिंग सही है या नहीं। साथ ही और भी डीटेल्स को ध्यान से देख लें, अगर इसमें कोई गलती है तो स्कूल से संपर्क करें।
परीक्षा की तारीखें
आपको बता दें कि हाईस्कूल की परीक्षाएं 18 फरवरी 2020 से 3 मार्च 2020 तक आयोजित की जाएगी। जबकि 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 6 मार्च तक आयोजित होंगी। इसके बाद 15 से 25 मार्च तक सिर्फ दस दिनों में कॉपियों का मूल्यांकन होगा।