UGC-NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा मई में होगी आयोजित, तारीखों की हुई घोषणा, जानें पूरी डिटेल

By विनीत कुमार | Published: February 2, 2021 01:29 PM2021-02-02T13:29:20+5:302021-02-02T13:48:09+5:30

UGC-NET Exam 2021: यूजीसी-नेट की परीक्षा इस साल मई में 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 तारीख को आयोजित की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 2 फरवरी से शुरू कर दी गई है।

UGC-NET Exam 2021: Date announced exam to held in May, full details | UGC-NET Exam 2021: यूजीसी नेट परीक्षा मई में होगी आयोजित, तारीखों की हुई घोषणा, जानें पूरी डिटेल

UGC-NET Exam 2021: मई में होगी परीक्षा, तारीखों की घोषणा हुई (फाइल फोटो)

Highlightsयूजीसी-नेट की परीक्षा की तारीखों की शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की घोषणामई में आयोजित कराई जाएगी परीक्षा, दो मई से 17 तारीख के बीच होंगी परीक्षाएंऑनलाइन आवेदन फॉर्म भी जारी, 2 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं आवेदन

यूजीसी-एनईटी परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने एक ट्वीट कर तारीखों का ऐलान किया। शिक्षा मंत्री के ट्वीट के अनुसार यूजीसी-नेट की परीक्षा इस साल मई में 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 11, 12, 14 और 17 तारीख को आयोजित की जाएगी।

परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। साथ ही बता दें कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 फरवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2021 है।

ये परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी। विस्तृ जानकारी के लिए उम्मीदवार NTA की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं। इस परीक्षा के लिए जनरल या अनारक्षित उम्मीदवारों को 1000 रुपये के आवेदन शुल्क का भुगतान करनो होगा।

वहीं, जनरल-ईवीएस या ओबीसी-एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों को 500 और एससी/एसटी/ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों को 250 रुपये का भुगतान करना होगा।

देश भर के विश्वविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में जूनियर प्रोफेसर फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए UGC-NET की परीक्षा हर साल दो बार आयोजित की जाती है। हालांकि, पिछले साल कोरोना महामारी के कारण जून-2020 की परीक्षा में देरी हुई थी और इसे नवंबर में कराया जा सका।

Web Title: UGC-NET Exam 2021: Date announced exam to held in May, full details

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे