TS EAMCET result 2019:जारी हुआ तेलंगाना जेएनटीयू का रिजल्ट, यहां सबसे पहले देखें
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 9, 2019 15:34 IST2019-06-09T15:34:03+5:302019-06-09T15:34:03+5:30
जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिक यूनिवर्सिटी (JNTU) हैदराबाद ने आज इंजीनियरिंग, एक्ग्रीक्लचर और मेडिकल कॉमन एट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी हो गया है। छात्र अपना रिजल्ट eamcet.tsche.ac.in, manabadi.co.in पर जाकर चेक कर सकती है।

TS EAMCET result 2019:जारी हुआ तेलंगाना जेएनटीयू का रिजल्ट, यहां सबसे पहले देखें
जवाहरलाल नेहरू टेक्नोलॉजिक यूनिवर्सिटी (JNTU) हैदराबाद ने आज इंजीनियरिंग, एक्ग्रीक्लचर और मेडिकल कॉमन एट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी हो गया है। छात्र अपना रिजल्ट eamcet.tsche.ac.in, manabadi.co.in पर जाकर चेक कर सकती है।
हालांकि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह रिजल्ट 15 जून से पहले जारी किया जा सकता है। लेकिन अभी तक रिजल्ट की तारीख अभी तय नहीं है। बता दें कि यह एग्जाम तेलंगाना इंस्टीट्यूट में बी.टेक और फार्म.डी के एडमिशन के लिए कराया जाता है। यह एग्जाम 3 मई से 9 मई 2019 तक आयोजित कराया गया था।
ऐसे चेक करें TS EAMCET exam 2019 result:
- छात्र सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट eamcet.tsche.ac.in पर जाएं।
- यहां अपना यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और अन्य डिटेल्स दर्ज करें।
- इसके बाद अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लें।