हैदराबाद:तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (TSCHE) ने अलग-अलग पोस्ट ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) के लिए परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है।
नई अधिसूचना के अनुसार, तेलंगाना राज्य इंजीनियरिंग कृषि और मेडिकल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS EAMCET 2020) 6 से 9 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। ऐसे में जहां तेलंगाना स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS LawCET 2020) 10 जुलाई को आयोजित किया जाएगा तो वहीं तेलंगाना स्टेट इंटीग्रेटेड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ICET 2020) 13 जुलाई को होना है।
इसके अलावा तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन ने तेलंगाना स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGCET 2020), इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS ECET 2020), पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PGLCET 2020), एजुकेशन कॉमन प्रवेश परीक्षा (TS EdCET 2020) और पॉलिटेक्निक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PolyCET 2020) के लिए भी परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है।
मालूम हो, इससे पहले सीईटी की सभी परीक्षाओं को तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन द्वारा जारी कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन के कारण स्थगित कर दिया गया था। अधिकारियों ने शुल्क के भुगतान और सभी सीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि को भी 31 मई तक बढ़ा दिया है। ऐसे में अब तेलंगाना स्टेट फिजिकल एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (TS PECET 2020) 16 जुलाई के बाद आयोजित किया जाएगा। आधिकारिक अधिसूचना के देखने के लिए यहां क्लिक करें।
बता दें कि कोरोना लॉकडाउन की वजह से तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं की तारीखें आगे बढ़ाई जा रही हैं। कोरोना वायरस के कारण सीबीएसई व आईसीएससी और आईएससी समेत कई राज्य बोर्ड्स की बोर्ड परीक्षाएं रुकी हुई हैं, जोकि अब जुलाई के महीने में पूरी करवाई जाएंगी। वैसे कोरोना वायरस के कारण देश की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है। देश में रविवार को लगातार तीसरे दिन कोविड-19 के मामलों में काफी बढ़ोतरी देखी गई जहां पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 6,767 नये मामले सामने आए और 147 लोगों की मौत हो गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक संक्रमण के कुल मामले 1,31,868 हो गए जबकि बीमारी के कारण मरने वालों की संख्या 3,867 पर पहुंच गई है। मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक 73,560 लोगों का उपचार चल रहा है जबकि 54,440 लोग स्वस्थ हो गए हैं और एक मरीज विदेश चला गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'करीब 41.28 प्रतिशत मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं।' कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।