लाइव न्यूज़ :

इंटरमीडिएट परीक्षा परिणामों में ‘गड़बड़ी’, छात्र और अभिभावक को जोरदार विरोध-प्रदर्शन

By भाषा | Updated: April 22, 2019 20:34 IST

प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले नेताओं में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी शामिल थे। तेलुगू देशम पार्टी के राज्यसभा सदस्य सी. एम. रमेश के भतीजे सहित समूचे तेलंगाना के कई छात्रों ने इंटरमीडिए परीक्षा में असफल होने के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली।

Open in App

 तेलंगाना में हाल में हुई इंटरमीडिएट परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में और परीक्षा में असफल घोषित किये गये छात्रों को न्याय दिलाने की मांग को लेकर सोमवार को हैदराबाद स्थित इंटरमीडिएट शिक्षा कार्यालय बोर्ड (बीआईई) के बाहर तेलंगाना कांग्रेस नेताओं के धरने पर बैठने के कारण हल्का तनाव पैदा हो गया।

प्रदर्शन में हिस्सा लेने वाले नेताओं में तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी शामिल थे। तेलुगू देशम पार्टी के राज्यसभा सदस्य सी. एम. रमेश के भतीजे सहित समूचे तेलंगाना के कई छात्रों ने इंटरमीडिए परीक्षा में असफल होने के कारण कथित रूप से आत्महत्या कर ली। परीक्षा के परिणाम की घोषणा 18 अप्रैल को हुई थी।

उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन में बीआईई की कथित ‘‘गड़बड़ी’’ के विरोध में कई छात्र और अभिभावक विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और वे परीक्षा में असफल छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की मांग कर रहे हैं। तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख उत्तम कुमार रेड्डी ने मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव को लिखे पत्र में कहा कि परीक्षा परिणाम में इस कथित गड़बड़ी के कारण करीब 12 छात्रों ने बीते चार दिनों में आत्महत्या कर ली। रेड्डी ने इस गड़बड़ी के लिये जिम्मेदार शिक्षा मंत्री और अधिकारियों को तत्काल हटाये जाने और जांच के आदेश दिये जाने की मांग की।

नामपल्ली में बीआईई के कार्यालय के बाहर एबीवीपी के कुछ कार्यकर्ताओं ने भी धरना दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कई नेताओं को एहतियातन हिरासत में लिया गया है। तेलंगाना गवर्नमेंट जूनियर कॉलेज लेक्चरर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष मधुसूदन रेड्डी ने कहा कि मामले में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये जाएं और बीआईई के अधिकारियों को उत्तर पुस्तिका का पुनर्मूल्यांकन और पुनर्गणना मुफ्त में करनी चाहिए। 

टॅग्स :तेलंगाना
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेमेहमानों ने रक्तदान किया और 18 यूनिट रक्त एकत्र, संविधान की शपथ लेकर शादी, सोशल मीडिया पर वायरल

क्राइम अलर्टVIDEO: हैदराबाद के करीमनगर में महिला ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के नवजात बच्चे को ₹6 लाख में बेचा, CCTV फुटेज सामने आया

भारतसऊदी अरब में मदीना के पास बस-टैंकर की टक्कर में 42 भारतीय उमराह यात्री के मारे जाने की आशंका

भारतAssembly Bypolls Result Highlights: 8 सीट पर उपचुनाव, भाजपा-कांग्रेस 2-2, आप, जेएमएम, मिजो नेशनल फ्रंट और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी को 1-1 सीट, देखिए लिस्ट

भारतJubilee Hills by election results: 24729 से जीत, नवीन यादव ने मगंती सुनीता को हराया

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना