लाइव न्यूज़ :

लॉकडाउन के बीच पश्चिम बंगाल बोर्ड ने सभी स्कूलों से 11वीं के छात्रों को प्रमोट करने को कहा

By भाषा | Updated: May 12, 2020 14:11 IST

पंजाब बोर्ड के बाद अब पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने घोषणा की है कि 11वीं कक्षा के सभी छात्रों को प्रोन्नत किया जाएगा क्योंकि लागू लॉकडाउन की वजह से उनकी वार्षिक परीक्षा पूर्ण नहीं हो सकती है।

Open in App
ठळक मुद्देसरकार ने इससे पहले कहा था कि उच्च माध्यमिक परीक्षाएं 10 जून के बाद किसी भी तारीख को हो सकती हैं लेकिन इस अकादमिक सत्र में 11वीं कक्षा के लिए कोई वार्षिक परीक्षा नहीं होगी।परिषद के एक सूत्र ने कहा कि सरकार के फैसले के बाद इस साल करीब 11,10,000 छात्रों को 11वीं से 12वीं कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।

कोलकाता:पश्चिम बंगाल उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद ने संबद्ध स्कूलों से 11वीं कक्षा के अपने सभी छात्रों को प्रोन्नत करने को कहा है क्योंकि कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लागू लॉकडाउन की वजह से उनकी वार्षिक परीक्षा पूर्ण नहीं हो सकती है। परिषद की अध्यक्ष महुआ दास ने 11 मई के पत्र में कहा कि जैसा की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फैसला लिया है, कक्षा 11वीं के सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाने की घोषणा की जाए। 

परिषद 11वीं की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न-पत्र उपलब्ध कराता है जबकि परीक्षाओं का आयोजन स्कूल करता है और प्रश्न-पत्र आंतरिक परीक्षक जांचते हैं। बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षा के कुछ पेपर साथ होने थे लेकिन कोविड-19 (COVID-19) वैश्विक महामारी के चलते 23, 25 और 27 मार्च को निर्धारित तिथि को नहीं हो सके। 

सरकार ने इससे पहले कहा था कि उच्च माध्यमिक परीक्षाएं 10 जून के बाद किसी भी तारीख को हो सकती हैं लेकिन इस अकादमिक सत्र में 11वीं कक्षा के लिए कोई वार्षिक परीक्षा नहीं होगी। परिषद के एक सूत्र ने कहा कि सरकार के फैसले के बाद इस साल करीब 11,10,000 छात्रों को 11वीं से 12वीं कक्षा में प्रोन्नत किया जाएगा।

बता दें कि हाल ही में पंजाब सरकार ने कक्षा पांच, आठ और 10वीं के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्रमोट करने का फैसला किया था। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा था कि 10वीं के स्टूडेंट्स को प्री-बोर्ड परिणाम के आधार पर प्रमोट किया जाएगा, जबकि 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए राज्य सरकार केंद्र के फैसले का पालन करेगी। 

पंजाब बोर्ड पहला राज्य बोर्ड है, जिसने 10वीं के स्टूडेंट्स को अगली कक्षा में प्री-बोर्ड परिणाम के आधार पर प्रमोट करने का फैसला किया है। दरअसल, जहां बिहार और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्य बोर्डों ने फैसला किया है कि 10वीं कक्षा की परीक्षाएं संपन्न की हैं तो वहीं कई राज्य ऐसे भी हैं, जिन्होंने अभी तक इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। 

राज्य बोर्ड्स के अलावा सीबीएसई और सीआईएससीई बोर्ड ने घोषणा कर दी है कि लॉकडाउन के बाद बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा। सीबीएसई ने शुक्रवार (8 मई) को ऐलान किया कि 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच बची हुई बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा, जबकि सीआईएससीई ने 1 मई को नोटिस जारी कर बताया कि 10वीं (ICSE 2020) और 12वीं (ISC 2020) की बची बोर्ड परीक्षाएं कैंसिल नहीं हुई हैं। बोर्ड ने बताया कि बचे हुए पेपर्स की परीक्षा 6 से 8 दिनों में ले ली जाएगी। परीक्षा का आयोजन शनिवार और रविवार को भी किया जाएगा।

कोरोना संक्रमण के कारण ऐसी है देश की स्थिति

देश में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 2,293 तक पहुंच गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में कोविड-19 के 46,008 मरीजों का उपचार हो रहा है जबकि 22,454 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अब तक 31.73 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

टॅग्स :कोरोना वायरसपश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्रिकेटSyed Mushtaq Ali T20: 52 गेंद, 148 रन, 8 चौके और 16 छक्के?, अभिषेक शर्मा से दहला बंगाल, 12 गेंद में फिफ्टी, मोहम्मद शमी ने 24 गेंद में लुटाए 61 रन

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना