लाइव न्यूज़ :

स्कूल नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के अनुत्तीर्ण छात्रों के लिये ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं ले सकते हैं: सीबीएसई

By अनुराग आनंद | Updated: May 14, 2020 17:52 IST

सरकार ने पहले ही सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है।

Open in App
ठळक मुद्दे12वीं कक्षा के लिए सिर्फ 29 मुख्य विषयों की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।सीबीएसई पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि पूरे देश में 10वीं की परीक्षा नहीं होगी।

नई दिल्ली:सीबीएसई ने कहा है कि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के जो छात्र इस साल परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए, उन्हें स्कूल में होने वाली परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा। इसके साथ ही सीबीएसई ने सभी स्कूलों से कहा है कि स्कूल नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के अनुत्तीर्ण छात्रों के लिये ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं ले सकते हैं।

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने घोषणा की है कि नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के जो छात्र इस साल परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हो पाए, उन्हें कोविड-19 संकट के मद्देनजर स्कूल में होने वाली परीक्षा में शामिल होने का एक और मौका दिया जाएगा।

सीबीएसई के नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘‘ स्कूल नौवीं और ग्यारहवीं कक्षा के अनुत्तीर्ण छात्रों के लिये ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं ले सकते हैं। कोविड-19 की अभूतपूर्व स्थिति को देखते हुए यह एक बार का मौका केवल इस वर्ष दिया जा रहा है।’’

बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं के छात्रों के परीक्षा का इंतजार खत्म हो गया है और सरकार ने सीबीएसई की 10वीं और 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा कर दी है। मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखर‍ियाल न‍िशंक ने ट्वीट कर बताया कि 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित की जाएंगी।

मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखर‍ियाल ने ट्वीट कर कहा,  "लंबे समय से सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाओं की तिथि का इंतजार था। आज इन परीक्षाओं की तिथि 1.07.2020 से 15.07.2020 के बीच में निश्चित कर दी गई है। मैं इस परीक्षा में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को अपनी शुभकामनाएं देता हूं।"

12वीं के सिर्फ 29 पेपर्स की होगी परीक्षाएं

बता दें कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है और इस कारण सीबीएसई के 10वीं और 12वीं के कुल 83 विषयों की परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी थीं। हालांकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सीबीएसई ने 1 अप्रैल को नोटिस जारी कर कहा कि इनमें से अब 29 मुख्य विषयों की ही परीक्षाएं कराई जाएंगी। ये वो पेपर हैं जो अगली क्लास में प्रमोट होने और स्नातक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।

सिर्फ दिल्ली में आयोजित होंगी 10वीं की परीक्षाएं

बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि 10वीं की कोई परीक्षा नहीं होगी, सिर्फ दिल्ली के कुछ इलाकों में अटकी परीक्षाओं को ही कराया जाएगा। लॉकडाउन से पहले उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुछ इलाकों में हिंसा के कारण परीक्षाएं नहीं हो पाई थी और सिर्फ उन्हीं की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी।

 

टॅग्स :सीबीएसईइंडियाएग्जाम रिजल्ट्सexam
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

भारतPutin India Visit: पुतिन ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी, देखें वीडियो

भारतPutin Visit India: राष्ट्रपति पुतिन के भारत दौरे का दूसरा दिन, राजघाट पर देंगे श्रद्धांजलि; जानें क्या है शेड्यूल

भारतपीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन को भेंट की भगवत गीता, रशियन भाषा में किया गया है अनुवाद

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना