RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं आज से, छात्रों को इन नियमों का रखना होगा ध्यान 

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 18, 2020 11:17 IST2020-06-18T10:56:30+5:302020-06-18T11:17:11+5:30

RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर कर दी गई थी। 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच होंगी। ये परीक्षाएं दो पाली में आयोजित करवाई जाएंगी।

rbse rajasthan board of secondary education 10 12th board exam date schedule full information pdf | RBSE 10th 12th Exams 2020: राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं आज से, छात्रों को इन नियमों का रखना होगा ध्यान 

राजस्थान बोर्ड की परीक्षाएं आज शुरू हो गई हैं। (फाइल फोटो)

HighlightsRBSE की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने  छात्र-छात्राओं को परीक्षा की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

RBSE Class 10th, 12th Exam 2020: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाएं आज से शुरू हो गई हैं। इस बीच राजस्थान के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने  छात्र-छात्राओं को परीक्षा की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही साथ मास्क लगाने की भी अपील की है।

शिक्षा मंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कहा, 'कल से 10वीं और 12 वीं की शेष परीक्षाएं शुरू हो रही हैं।परीक्षा में सम्मिलित होने वाले सभी छात्र-छात्राओं को परीक्षा की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं।सभी विद्यार्थियों से निवेदन है की हाथों में सैनिटाइजर, मुंह पर मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन आवश्यक रूप से करें।' 

राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं की शेष परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर कर दी गई थी। 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षाएं 18 जून से 30 जून के बीच होंगी। ये परीक्षाएं दो पाली में आयोजित करवाई जाएंगी। इस दौरान कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को फॉलो करने के निर्देश दिए गए हैं। शेष परीक्षाएं कुल 6201 परीक्षा केंद्र पर आयोजिक करवाई जाएंगी।

RBSE: 10वीं और 12वीं शेष पेपरों की परीक्षा

RBSE 10वीं की शेष दो पेपरों की परीक्षाएं होनी हैं, जिसमें पहले पेपर 29 जून को सामाजिक विज्ञान और दूसरा पेपर 30 जून को गणित का करवाया जाएगा। वहीं, 12वीं के 10 पेपरों की परीक्षाएं शेष हैं, जिसमें 18 जून को गणित, 19 जून को सूचना प्रौद्योगिकी और प्रोग्रामिंग विषय की परीक्षा, 22 जून को भूगोल/व्यवसाय अध्ययन विषय की परीक्षा, 23 जून को गृहविज्ञान, 24 जून को चित्रकला,  25 जून को हिन्दी साहित्य, उर्दू साहित्य, सिन्धी साहित्य, गुजराती साहित्य, पंजाबी साहित्य, राजस्थान साहित्य, फारसी, प्राकृत भाषा/टंकणलिपि (अंग्रेजी) विषय की परीक्षा, 26 जून को संस्कृत साहित्य विषय की परीक्षा, 27 जून को अंग्रेजी साहित्य/टंकण लिपि (हिंदी) विषय की परीक्षा, 29 जून को कंठसंगीत/नृत्य कत्थक/वाद्य संगीत विषय की परीक्षा और 30 जून को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होनी है।

RBSE करने लगा रिजल्ट की तैयारियां

बता दें, राजस्थान बोर्ड ने जिन पेपरों की परीक्षा हो चुकी है उनका मूल्यांकन पूरा कर लिया है और रिजल्ट की तैयारिया शुरू कर दी हैं। बताया जा रहा है कि RBSE ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के कारण परीक्षकों को 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए छात्र-छात्राओं के अंक सीधे वेबसाइट पर अपलोड करने की इजाजत दी है। पिछले साल तक परीक्षक हर छात्र के अंकों को स्पीड पोस्ट के माध्यम से बोर्ड कार्यालय भेजते थे। मगर अब कोरोना वायरस के कारण इस खंड को हटा दिया है। ऐसे में अब परीक्षक सीधे ऑनलाइन अंक पोस्ट करेंगे। 

राजस्थान बोर्ड के बारे में जानिए

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की स्थापना 1957 में हुई थी। जिसमें लगभग 6,000 मान्यता प्राप्त स्कूल हैं और 15 लाख से अधिक छात्र BSER द्वारा आयोजित परीक्षाओं में भाग लेते हैं। यह राजस्थान राज्य में एक परीक्षा और शैक्षणिक शिक्षा नियामक निकाय है।  बोर्ड राज्य में माध्यमिक शिक्षा के विकास और संवर्धन के लिए जिम्मेदार एकमात्र निकाय है।

English summary :
RBSE 10th 12th Exams 2020: Rajasthan Board was released the datesheet of the remaining 10th and 12th examinations. The remaining exams of 10th and 12th will be between 18 June and 30 June. These examinations will be conducted in two shifts.


Web Title: rbse rajasthan board of secondary education 10 12th board exam date schedule full information pdf

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे