राजस्थान: प्राइवेट स्कूलों की चुनौती के लिए गहलोत सरकार की पहल, सरकारी स्कूलों में शुरू होंगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं

By भाषा | Updated: September 15, 2019 15:12 IST2019-09-15T15:12:37+5:302019-09-15T15:12:37+5:30

इसके लिए बजट दिया जा चुका है और वहां हास्टल वगैरह बन रहे हैं। अब हम यह योजना बना रहे हैं कि अपने शिक्षा विभाग में किस प्रकार से प्री प्राइमरी कक्षाएं चलाएं।’’

Rajasthan: Gehlot government is considering to start pre-primary classes in government schools too | राजस्थान: प्राइवेट स्कूलों की चुनौती के लिए गहलोत सरकार की पहल, सरकारी स्कूलों में शुरू होंगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं

राजस्थान: प्राइवेट स्कूलों की चुनौती के लिए गहलोत सरकार की पहल, सरकारी स्कूलों में शुरू होंगी प्री-प्राइमरी कक्षाएं

Highlightsइसके लिए बजट दिया जा चुका है और वहां हास्टल वगैरह बन रहे हैं। डोटासरा ने कहा,‘‘ हमारा मानना है कि हमारी सरकारी शिक्षा प्रणाली में प्री प्राइमरी कक्षाएं भी जरूरी हैं।

राजस्थान के सरकारी स्कूलों में भी प्री प्राइमरी (पूर्व प्राथमिक) कक्षाएं शुरू होंगी। राज्य सरकार ने इसकी कवायद शुरू कर दी है ताकि निजी स्कूलों से मिल रही एक बड़ी चुनौती का सामना किया जा सके। शिक्षा राज्यमंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ‘भाषा’ से कहा,‘‘ हम सरकारी स्कूलों में किस तरह से प्री प्राइमरी की लांचिंग करें, किस प्रकार उसको व्यस्थित करें, इसका रोडमैप तैयार कर रहे हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘जो नयी शिक्षा नीति आ रही है उसमें भी यही बात है कि प्री प्राइमरी शिक्षा होनी चाहिए। तो हम अभी से अपनी तैयारी शुरू कर रहे हैं।’ डोटासरा ने कहा,‘‘ हमारा मानना है कि हमारी सरकारी शिक्षा प्रणाली में प्री प्राइमरी कक्षाएं भी जरूरी हैं। अंग्रेजी मीडियम के स्कूलों में तो बच्चे प्री प्राइमरी कक्षाओं में चले जाते हैं।

यहां (सरकारी स्कूलों में) पहली कक्षा से जाते हैं और पांचवीं तक ज्यादा कुछ सीख ही नहीं पाते हैं। तो एक तरह से अंग्रेजी मीडियम वाले बच्चे आगे रहते हैं तो क्यों नहीं हमारे गरीब बच्चों को भी उस तरह की शिक्षा देकर एडवांस बनाएं।’’ डोटासरा ने कहा,‘ हमने राज्य में 112 मॉडल स्कूल में प्री प्राइमरी कक्षाएं शुरू करने की पहल की है।

इसके लिए बजट दिया जा चुका है और वहां हास्टल वगैरह बन रहे हैं। अब हम यह योजना बना रहे हैं कि अपने शिक्षा विभाग में किस प्रकार से प्री प्राइमरी कक्षाएं चलाएं।’’ इन कक्षाओं के शुरू होने के समय के बारे में किए गए सवाल पर डोटासरा ने कहा,‘यह कहना अभी जल्दबाजी होगी लेकिन हमने इस दिशा में सोचना शुरू कर दिया है। इसमें बजट से लेकर बाकी संसाधनों आदि पर विचार होना है। ’’ 

Web Title: Rajasthan: Gehlot government is considering to start pre-primary classes in government schools too

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे