3200 लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को पंजाब सरकार ने भेजा नोटिस

By प्रिया कुमारी | Published: April 18, 2020 11:44 AM2020-04-18T11:44:03+5:302020-04-18T11:44:03+5:30

कोरोना वायरस के मद्देनजर महामारी अधिनियम के तहत सरकारी सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने और यूनिवर्सिटी  को पूरी तरह बंद न करने पर 3200 लोगों की जान को खतरे में डालने के लिए पंजाब डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

Punjab Department of Higher Education has issued a show-cause notice to Lovely Professional University | 3200 लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को पंजाब सरकार ने भेजा नोटिस

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को भेजा गया नोटिस (Photo-social media)

Highlightsलवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों समेत कुल 1450 लोगों की स्क्रीनिंग की गई।

कोरोना वायरस के मद्देनजर महामारी अधिनियम के तहत सरकारी सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने और यूनिवर्सिटी  को पूरी तरह बंद न करने और करीब 3200 लोगों की जान को खतरे में डालने के आरोप में पंजाब डिपार्टमेंट ऑफ हायर एजुकेशन ने लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, जालंधर को कारण बताओ नोटिस भेजा है।

लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों समेत कुल 1450 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को लगभग 25 लोगों के सैंपल लिए गए है। ज्यादातर लोगों के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं।  

कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से देश के सभी शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है। पंजाब में अबतक 30 से 40 स्कूलों को भी नोटिस भेजा जा चुका है। अब इस लिस्ट में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी को भी शामिल किया जा चुका है। मालूम हो कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए देश में लगे लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया गया है। 

वहीं बात करें पंजाब में कोरोना के मामलों की तो शुक्रवार तक जारी आंकड़ो के अनुसार अब तक संक्रमित लोगों की संख्या 211 हो गई है। और 15 लोगों की मौत हो चुकी है। पूरे भारत में अबतक कोरोना से 480 लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 14378 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। 

Web Title: Punjab Department of Higher Education has issued a show-cause notice to Lovely Professional University

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे