1986 में राजीव गांधी द्वारा लागू की गई शिक्षा नीति को बदलने के लिए मोदी सरकार तैयार, जावडेकर ने कहा- जल्द होगा लागू 

By भाषा | Updated: December 15, 2018 18:28 IST2018-12-15T18:28:56+5:302018-12-15T18:28:56+5:30

गोवा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने कहा, ‘‘ समिति ने नीति का मसौदा तैयार कर लिया है जिसके पांच स्तंभ, उपलब्धता, सामर्थ्य, समानता, गुणवत्ता और जवाबदेही है।’’ 

Prakash Javadekar says National Educational Policy draft is ready | 1986 में राजीव गांधी द्वारा लागू की गई शिक्षा नीति को बदलने के लिए मोदी सरकार तैयार, जावडेकर ने कहा- जल्द होगा लागू 

1986 में राजीव गांधी द्वारा लागू की गई शिक्षा नीति को बदलने के लिए मोदी सरकार तैयार, जावडेकर ने कहा- जल्द होगा लागू 

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार को यहां कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति तैयार कर रही समिति ने अपना काम पूरा कर लिया है और शिक्षा नीति का मसौदा ‘‘अब से किसी भी वक्त’’ केंद्र सरकार को सौंपा जा सकता है।

केंद्र सरकार ने नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2017 का मसौदा तैयार करने के लिए कस्तूरीरंगन समिति गठित की थी।

गोवा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘ समिति ने नीति का मसौदा तैयार कर लिया है जिसके पांच स्तंभ, उपलब्धता, सामर्थ्य, समानता, गुणवत्ता और जवाबदेही है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ के. कस्तूरीरंगन की अध्यक्षता वाली हमारी समिति ने आज सिर्फ इतना कहा कि रिपोर्ट तैयार है। वह किसी भी दिन और समय राष्ट्रीय शिक्षा नीति सरकार को सौंपने के लिए तैयार हैं।’’ 

इस कार्यक्रम में गोवा विश्वविद्यालय की कुलाधिपति और गोवा की राज्यपाल मृदुला सिन्हा ने भी शिरकत की ।

जावडेकर ने कहा कि उनका मंत्रालय नीति को स्वीकार करने और लागू करने के लिए समय सारणी बनाएगा।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह एक नया अहसास होगा और हमारी शिक्षा व्यवस्था को एक नई दिशा प्रदान करेगा। हमें लंबा रास्ता तय करना है।’’ 

उल्लेखनीय है कि पहली राष्ट्रीय शिक्षा नीति को 1968 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने और दूसरी राष्ट्रीय शिक्षा नीति 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने लागू किया था। 

जावडेकर ने कहा कि भारत में शोध और नवोन्मेष की कमी है, जिस कारण देश में इस्तेमाल की जाने वाली कई चीजें विदेश-निर्मित हैं जबकि भारत के सतत् विकास के लिए नवोन्मेष महत्त्वपूर्ण है।

मंत्री ने कहा कि नवोन्मेष की संस्कृति को स्कूल के स्तर पर ही लाने की जरूरत है। इसी लिए हमने तीन हजार से ज्यादा स्कूलों में (अटल नवोन्मेष मिशन के तहत) ‘अटल टिंकरिंग लैब’ का निर्माण किया है।

Web Title: Prakash Javadekar says National Educational Policy draft is ready

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे