कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन के बीच ओडिशा सरकार ने अप्रैल से जून तक के लिए प्राइवेट स्कूलों से फीस में कमी या कटौती करने के लिए विचार करने की सलाह दी है।
कई राज्यों में स्कूल फीस को लेकर साफ निर्देश दिए गए हैं कि वह लॉकडाउन के दौरान माता-पिता पर फीस को लेकर दबाव न डालें। कई राज्यों में स्कूलों को नोटिस भी भेजा जा चुका है। अब ओडिशा सरकार ने निजी स्कूलों के लिए निर्देश जारी किए हैं। मालूम ओडिशा देश का पहला राज्य है जहां पर लॉकडाउन की अवधि बढ़ा कर 30 अप्रैल कर दी गई है।
वहीं बात करें ओडिशा में कोरोना के आंकड़ों की तो अबतक 45 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 45 है। इनमें से दो लोगों का उपचार कर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, वहीं एक की मौत हो चुकी है। पूरे भारत में संक्रमित लोगों की संख्या 6412 हो गई है। मरने वालों की संख्या 199 हो गई है।