शिक्षक बनने के लिए BEd-D और ELEd की जगह करना होगा ये कोर्स, जानें कितने साल होगा

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: November 29, 2018 09:27 IST2018-11-29T09:26:46+5:302018-11-29T09:27:21+5:30

NCTE (National Council for Teacher Education): अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो  बीएड या डीएलएड वाले कोर्स अब आपको नहीं करने पड़ेंगे। दरअसल इसके लिए अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(एनसीटीई) नए कोर्स लाने जा रहा है।

ncte launches-4-year-teacher-education course integrated teacher education programme itep other than bed deled | शिक्षक बनने के लिए BEd-D और ELEd की जगह करना होगा ये कोर्स, जानें कितने साल होगा

शिक्षक बनने के लिए BEd-D और ELEd की जगह करना होगा ये कोर्स, जानें कितने साल होगा

अगर आप टीचर बनना चाहते हैं तो  बीएड या डीएलएड वाले कोर्स अब आपको नहीं करने पड़ेंगे। दरअसल इसके लिए अब राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद(एनसीटीई) नए कोर्स लाने जा रहा है। इंटीग्रेटड टीचर एजुकेशन प्रोगाम (आईटीईपी) कोर्स 4 साल का विद्यार्थियों के लिए होगा। इस बात की जानकारी एनसीटीई ने एक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है।

 इसके मुताबिक साल 2019-23 के लिए आईटीईपी कोर्स संचालित करने के इच्छुक शिक्षण संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। इसके लिए 3 से 31 दिसंबर तक ही आवेदन किया जा सकता है।
 
अब तक नौकरी आदि के लिए प्री प्राइमरी से प्राइमरी स्तर तक की कक्षाओं में पढ़ाने के डीएलएड होना सभी का होना आवश्यक होता था। जबकि अपर प्राइमरी में अध्यापन के लिए बीएड पास होने आवश्यक होता है। लेकिन अब एनसीटीई चार वर्षीय इंटिग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम(आईटीईपी) शुरू करने जा रहा है।


मतलब है कि अब प्राइमरी और अपर प्राइमरी और इंटरमीडिएट में पढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों को अब बीटीसी, डीएसएड या फिर बीएड का कोर्स नहीं करना पड़ेगा। अगर कैंडिडेट ने चार साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजूकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है तो उसके लिए टीईटी, एसटीईटी या स्टेट लेवल ट्रास करने पर विद्यार्थी अध्यापक बन सकते हैं। 

इसके लिए प्रत्येक कॉलेज के लिए सीटें भी तय की जाएंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 50 सीटें कॉलेज को मिलेंगी। वहीं, दाखिले के लिए केवल 12 वीं पास होने की जरूरत होगी इसके लिए ग्रेजुएशन होने की आवश्कता नहीं होगी। एनसीटीई ने जो दो नए पाठ्यक्रम लांच किए हैं, उनकी संबद्धता सत्र 2019-20 से मिलेगी। 

English summary :
NCTE (national council for teacher education) four years integrated course education programme.


Web Title: ncte launches-4-year-teacher-education course integrated teacher education programme itep other than bed deled

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे