महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) के कक्षा 10वीं के करीब 17 लाख छात्रों का इतंजार खत्म हो गया। महाराष्ट्र बोर्ड शनिवार (8 जून) को 10वीं कक्षा का परिणाम (MSBSHSE 10th Results 2019) जारी हो गया। बोर्ड के अधिकारी दोपहर एक बजे प्रेस कॉन्फ्रेस कर परिणाम घोषित किया। इंटरनेट पर छात्रों को परिणाम देखने में परेशानी आ रहा है तो छात्र अपना रिजल्ट बिना इंटरनेट के भी रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे में आपको रिजल्ट देखने में समस्या न हो इसलिए आप इन दो तरीकों के जरिए अपना परिणाम आसानी से देख सकते हैं। सबसे पहले आप ऑनलाइन रिजल्ट चेक करें और अगर वेबसाइट पर भारी लोड है तो SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
MSBSHSE 10th Results: SMS के जरिए ऐसे करें चेक
1- सबसे पहले छात्र अपने मोबाइल फोन का SMS बॉक्स खोलें।2- उसके बाद RESULT टाइप कर स्पेस दें।3- फिर MHSSC टाइप करें और स्पेस देकर ROLL NUMBER डालें।4- अब 57766 पर सेंड कर दें। 5- कुछ ही पलों में आपका रिजल्ट मोबाइल स्क्रीन पर होगा।
बता दें कि इस साल महाराष्ट्र बोर्ड ने दसवीं की परीक्षा 1 से 22 मार्च 2019 के बीच आयोजित करवाई थी। इस परीक्षा में 17 लाख से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। वहीं, अगर बीते साल की बात करें तो MSBSHSE ने आठ जून को रिजल्ट घोषित किया था, जिसमें 89.41 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए थे और कुल 14 लाख, 56 हजार, 203 छात्र पास हुए थे।