SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड आज जारी नहीं करेगा 10वीं का रिजल्ट, जानिए कब तक आएंगे परिणाम

By रामदीप मिश्रा | Published: August 7, 2020 01:00 PM2020-08-07T13:00:24+5:302020-08-07T13:00:24+5:30

SSLC Result 2020 Karnataka: एसएसएलसी परीक्षा मूल रूप से 27 मार्च और 9 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 के कारण स्थगित हो गई थी। परीक्षा बाद में 25 जून से जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 8.5 लाख छात्र इसके लिए उपस्थित हुए।

KSEEB Karnataka SSLC Result 2020 to be declared tomorrow at karresults.nic.in | SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड आज जारी नहीं करेगा 10वीं का रिजल्ट, जानिए कब तक आएंगे परिणाम

कर्नाटक बोर्ड आज 10वीं का रिजल्ट जारी नहीं करेगा। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsकर्नाटक बोर्ड आज (07 अगस्त) को 10वीं की परीक्षा परिणाम जारी करने नहीं जा रहा है।परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक आसानी से देख सकते हैं। 

SSLC Result 2020 Karnataka: कर्नाटक बोर्ड आज (07 अगस्त) को 10वीं की परीक्षा परिणाम जारी करने नहीं जा रहा है। रिजल्ट के लिए छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। रिजल्ट के लिए लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया था कि कर्नाटक सीनियर सेकेंडरी एजुकेशन एग्जामिनेशन बोर्ड (KSEEB) 10वीं कक्षा का रिजल्ट शुक्रवार को घोषित किया जाएगा, ऐसी खबरों को बोर्ड ने खारिज कर दिया।

ताजा जानकारी के अनुसार, कर्नाटक एसएसएलसी का परिणाम अब अगले सप्ताह जारी किया जाएगा और रिजल्ट के तिथि और समय के बारे में निर्णय सोमवार को लिया जाएगा। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर लॉगइन कर चेक आसानी से देख सकते हैं। 

कर्नाटक के प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा मंत्री एस सुरेश कुमार ने पिछले महीने कहा था कि केएसईईबी अगस्त के पहले सप्ताह में कक्षा 10 के परिणाम घोषित करेगा। बता दें, कर्नाटक सरकार ने कांग्रेस और जद (एस) के कड़े विरोध के बावजूद परीक्षा आयोजित करवाई थी। विपक्ष राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण परीक्षा स्थगित करने की मांग कर रहा था। 

एसएसएलसी परीक्षा मूल रूप से 27 मार्च और 9 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाली थी, लेकिन COVID-19 के कारण स्थगित हो गई थी। परीक्षा बाद में 25 जून से जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस साल लगभग 8.5 लाख छात्र इसके लिए उपस्थित हुए।

Karnataka Class 10 result: इन स्टेप्स के जरिए ऐसे चेक करें रिजल्ट 

1- परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in या kseeb.kar.nic.in को लॉगइन करें।

2- यहां दिए हुए लिंक Examination/Result (Karnataka SSLC Class 10 results 2020) पर क्लिक करें।

3- इसके बाद छात्र को अपनी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी।

4- सभी आवश्यक जानकारियां जैसे रोल नंबर, जन्मतिथि आदि भरने के बाद सबमिट की बटन को दबाएं।

5- इसके बाद आपको स्क्रीन पर रिजल्ट दिखाई देगा।

6- सभी छात्रों को निश्चित तौर पर अपने रिजल्ट के प्र‌िंट आउट या भी इसे डाउनलोड कर सुरक्षित कर लेना चाहिए। 

English summary :
Karnataka SSLC/10th Result 2020 will now be released next week and the date and time of the result will be decided on Monday. After the result is released, students can easily check their result by logging on to the official website of the board, karresults.nic.in.


Web Title: KSEEB Karnataka SSLC Result 2020 to be declared tomorrow at karresults.nic.in

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे