कर्नाटक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (KCET) के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। छात्र अपने स्कोर की ऑनलाइन जांच करने के लिए अपने रोल नंबर और पासवर्ड देकर ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल KCET की परीक्षा में लगभग 1.4 लाख से अधिक उम्मीदवार शामिल हुए थे।
केसीईटी 2020 परीक्षा का आयोजन 30 और 31 जुलाई को किया गया था जब बेंगलुरु उच्च न्यायालय ने कोविड -19 के मद्देनजर छात्रों द्वारा परीक्षा स्थगित करने की याचिका खारिज कर दी थी।
KCET 2020 की परीक्षा का आयोजन कर्नाटक के 497 परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। राज्य की राजधानी बैंगलोर में, 83 केंद्रों में 40,200 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
केईए ने कहा था कि महामारी के सारे नियमों का पालन किया था थर्मल एग्जामिनेशन, सोशल डिस्टेंसिंग, मार्क्स पहनने सारे नियम माने गए थे। एक परीक्षा हॉल में अधिकतम 24 छात्रों को बैठने की अनुमति दी गई थी। परीक्षा की तारीखों से दो दिन पहले परीक्षा केंद्रों को साफ कर दिया गया था।
ऐसे करें रिजल्ट चेक How to check
नतीजे देखने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाना होगा। इस वेबसाइट को खोलते ही होमपेज पर आपको रिजल्ट का लिंक नजर आएगा। आप वहां पर जाए और लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद लॉगइन करने के लिए विकल्प वहां नजर आएगा।
यहां आपको अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स में पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद सब्मिट पर क्लिक करें। ऐसा करते ही आपका स्कोर आपके कंप्यूटर स्क्रिन पर होगा। आप इसका प्रिंट आउट भविष्य में इस्तेमाल के लिए जरूर निकाल लें।