हॉस्टल के नियमों को बदलने की तैयारी में जेएनयू, छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ शुरू

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 7, 2019 03:35 PM2019-10-07T15:35:15+5:302019-10-07T15:35:15+5:30

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय न इसका ड्राफ्ट तैयार किया है और सभी स्टेकहोल्डर से 18 अक्टूबर तक इसपर सुझाव मांगे हैं।

JNU, students protest started in preparation for changing hostel rules | हॉस्टल के नियमों को बदलने की तैयारी में जेएनयू, छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ शुरू

हॉस्टल के नियमों को बदलने की तैयारी में जेएनयू, छात्रों का विरोध प्रदर्शन हुआ शुरू

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी में एक बार फिर छात्रों का विरोध प्रदर्शन शुरू हो चुका है। दरअसल, जेएनयू प्रशासन हॉस्टल के नियमों को बदलने विचार कर रहा है। इसको लेकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2005 में हुए हास्टलों के नियमों को छात्र फिर से नए नियमों के बदलने के पक्ष में नहीं हैं। वहीं, रिपोर्ट के मुताबिक प्रशासन ने जेएनयू में हॉस्टल टाइमिंग रात 11:30 बजे तक करने और मेस में 'सही कपड़े' पहनने को लेकर सुझाव मांगे हैं।  

बताया जा रहा है कि विश्वविद्यालय न इसका ड्राफ्ट तैयार किया है और सभी स्टेकहोल्डर से 18 अक्टूबर तक इसपर सुझाव मांगे हैं। वहीं, इस बदलाव को लेकर छात्र संघ नराजा है। छात्र संघ ने जेएनयू के वाइस चांसलर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वीसी जेएनयू में कर्फ्यू राज चलाना चाहते हैं। इसे लेकर रविवार को ही जेएनयूएसयू की जनरल मीटिंग भी रखी गई। बता दें कि हॉस्टल के ये नियम आखिरी बार 2005 में अपडेट हुए थे। 

जानिए क्या होंगे नए नियम

मालूम हो कि जेएनयू में कुल 18 हॉस्टल हैं, इसमें 8 पुरुष, 5 महिला और 5 दोनों के लिए हैं। बताया जा रहा है कि नए नियम ड्राफ्ट के मुताबिक हॉस्टल टाइमिंग रात 11:30 बजे होगी। अगर रात में हॉस्टल में लेट आना है या उस दिन बाहर रहना है तो सीनियर वार्डन को लिखित में देना होगा। वहीं, हॉस्टल के कमरों में खाना पकाना पर पाबंदी होगी। 10.30 के बाद कमरे में कोई विजिटर नहीं आ सकेगा। 

Web Title: JNU, students protest started in preparation for changing hostel rules

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे