JEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 7, 2025 13:46 IST2025-06-07T13:42:29+5:302025-06-07T13:46:02+5:30

JEE Advanced: 754 ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले मनोमय गुप्ता बताते हैं कि अपने परिवार में वो पहले इंजीनियर बनेंगे।

JEE Advanced Hum Honge Kamyab Ek Din faith succeed dedication passion then our destination not difficult Out 20 successful students Seth Anandram Jaipuria 18 Ghaziabad school | JEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

file photo

HighlightsJEE Advanced में 353 रैंक हासिल करने वाले सौरीश श्रीवास्तव भी इसी स्कूल से हैं। JEE Advanced: स्कूल प्रशासन ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी का मौका है और गर्व का क्षण भी।

नई दिल्लीः मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब? आज के युवा नए कारनामा कर रहे हैं। उम्मीद से आगे बढ़ रहे हैं। अगर मन में कुछ ठान लें तो नामुमकिन नहीं। बस दृढ निश्चय हो और पढ़ाई को लेकर जुनून। इसी जुनून के दम पर सेठ आनंदराम जयपुरिया के 20 बच्चों ने जेईई एडवांस्ड में जगह बनाई है। इंजीनियरिंग का सपना संजोने वाले इन बच्चों को आखिरकार सफलता मिली। देश के 23 आईआईटी कॉलेजों में दाखिले की करीब 18 हजार सीटें हैं। सेठ आनंदराम जयपुरिया के 20 सफल छात्रों में से 18 ग़ाज़ियाबाद के स्कूल से हैं। वहीं दो छात्र कानपुर के स्कूल से।

JEE Advanced में 353 रैंक हासिल करने वाले सौरीश श्रीवास्तव भी इसी स्कूल से हैं। स्कूल प्रशासन ने कहा कि ये हमारे लिए खुशी का मौका है और गर्व का क्षण भी। सफलता में स्कूल की भूमिका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। 754 ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले मनोमय गुप्ता बताते हैं कि अपने परिवार में वो पहले इंजीनियर बनेंगे।

परिवार में अब तक किसी ने आईआईटी में पढ़ाई नहीं की इसी बात ने शुरुआत में उन्हें प्रेरित किया और फिर फिर, तैयारी का सिलसिला चल पड़ा। 18 साल के मनोमय ने JEE Main में 99.98 परसेंटाइल हासिल किया था। शुरुआत से गणित और विज्ञान में रुचि रखने वाले मनोमय ने कहा कि स्कूल की भी अहम भूमिका होती है क्योंकि फाउंडेशन यहीं मजबूत होता है।

Web Title: JEE Advanced Hum Honge Kamyab Ek Din faith succeed dedication passion then our destination not difficult Out 20 successful students Seth Anandram Jaipuria 18 Ghaziabad school

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे