लाइव न्यूज़ :

जादवपुर विश्वविद्यालय: माँगे न माने जाने से नाराज छात्रों ने प्रो वीसी को 24 घण्टे तक दफ्तर में किया बंद, 19 फ़रवरी से छात्र कर रहे हैं हड़ताल

By भाषा | Updated: February 23, 2019 20:55 IST

इन तीनों यूनियन के छात्र गत 19 फरवरी से ही धरने पर हैं जब छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गयी थी जो विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद कुलपति सुरंजन दास से मिलना चाह रहे थे।

Open in App

कोलकाता, 23 फरवरी: जादवपुर विश्वविद्यालय के आंदोलनरत छात्रों के एक वर्ग ने प्रो वाइस चांसलर प्रदीप कुमार घोष को 24 घंटे से अधिक समय तक उनके कार्यालय में बंद कर दिया। 

विश्वविद्यालय सूत्रों ने शनिवार को बताया कि आर्ट्स फैकल्टी स्टूडेंट्स यूनियन (एएफएसयू), साइंस फैकल्टी स्टूडेंट्स यूनियन (एसएफएसयू) और फैकल्टी आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी स्टूडेंट्स यूनियन (एफईटीएसयू) के सदस्य विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार से ही घोष के कार्यालय के बाहर जमा थे।

ये छात्र तृणमूल कांग्रेस समर्थित उन छात्रों को दंड की मांग कर रहे हैं जो उन्हें कथित रूप से ‘‘विश्वविद्यालय परिसर में सभी तरह की लोकतांत्रिक गतिविधियां’’ रोकने की धमकी दे रहे थे।

इन यूनियनों ने विश्वविद्यालय प्राधिकारियों से मांग की कि वे बतायें कि मुद्दे को उच्च शिक्षा विभाग के साथ उठाने के लिए क्या कदम उठाये गए हैं और अभी तक इस संबंध में क्या प्रगति हुई है। एएफएसयू सदस्य देवराज देवनाथ ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम धरना तब तक समाप्त नहीं करेंगे जब तक इन दो मुद्दों पर कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल जाता।’’ 

शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने शनिवार को कहा कि छात्रों को समझना चाहिए कि किसी संस्थान में ऐसे में चुनाव नहीं हो सकता जब लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और सरकार इस पर ऐसे समय कोई निर्णय नहीं कर सकती।

इस पर देवनाथ ने कहा, ‘‘हम इस मुद्दे पर लंबे समय से निर्णय के लिए इंतजार कर रहे हैं। इस सरकार ने पिछले सात वर्षों में हमारे सभी लोकतांत्रिक अधिकार छीन लिये हैं।’’ 

इन तीनों यूनियन के छात्र गत 19 फरवरी से ही धरने पर हैं जब छात्रों के दो समूहों के बीच झड़प हो गयी थी जो विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की बैठक के बाद कुलपति सुरंजन दास से मिलना चाह रहे थे।

एएफएसयू और एफईटीएसयू चुनाव के लिए अपनी मांगें रखना चाहते थे जबकि तृणमूल छात्र परिषद ने उस दिन परिसर में गैरकानूनी गतिविधियों का आरोप लगाया।

दास झड़प के दौरान जमीन पर गिर गए और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। 

टॅग्स :कोलकातापश्चिम बंगाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारतक्या नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे अभिषेक बनर्जी?, 2026 में बन सकते पश्चिम बंगाल सीएम?

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

पाठशाला अधिक खबरें

पाठशालास्प्रिंगर नेचर ने ICSSR, दिल्ली में 'इंडिया रिसर्च टूर' के तीसरे संस्करण को दिखाई हरी झंडी

पाठशालापढ़ाई पर है पूरा ज़ोर, नहीं रहेगा बच्चा कमजोर

पाठशालासत्यार्थी समर स्कूल: 11 देशों के प्रतिभागियों ने किया दिल्ली और राजस्थान आश्रम का दौरा

पाठशालाJEE Advanced: मन में है विश्वास हम होंगे कामयाब?, लगन और जुनून तो मंज़िल मुश्किल नहीं

पाठशालारूस-यूक्रेन के डर के बीच किर्गिस्तान में मेडिकल पढ़ाई को मिल रहा नया ठिकाना