जादवपुर विश्वविद्याल के कुलपति घेरावमुक्त, शुरू हुए 6 कोर्सेस में एडमिशन 

By धीरज पाल | Published: June 28, 2018 08:51 PM2018-06-28T20:51:32+5:302018-06-28T20:51:32+5:30

जादवपुर यूनिवर्सिटी में चल रहे बवाल थम गया है। छात्रों ने वाइस चांसलर सुरंजन दास को घेरावमुक्त कर दिया है। दरअसल, प्रवेश परीक्षाओं की तारीख बदलने को लेकर छात्रों ने कुलपति का घेराव किया था।

Jadavpur University Admission 2018: Admission 6 humanities courses to continue | जादवपुर विश्वविद्याल के कुलपति घेरावमुक्त, शुरू हुए 6 कोर्सेस में एडमिशन 

जादवपुर विश्वविद्याल के कुलपति घेरावमुक्त, शुरू हुए 6 कोर्सेस में एडमिशन 

नई दिल्ली, 28 जून: जादवपुर यूनिवर्सिटी में चल रहे बवाल थम गया है। छात्रों ने वाइस चांसलर सुरंजन दास को घेरावमुक्त कर दिया है। दरअसल, प्रवेश परीक्षाओं की तारीख बदलने को लेकर छात्रों ने कुलपति का घेराव किया था। फिलहाल जादवपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति सुरंजन दास ने फिलहाल छह मानविकी विषयों के लिए प्रवेश परीक्षाएं शीघ्र करवाने की मांग मान ली है।
 
बता दें कि इन छह विषयों में मेरिट सूची एडमिशन टेस्ट (50 प्रतिशत) व उच्च माध्यमिक परीक्षा (50 प्रतिशत) के अंकों के आधार पर निकाली जायेगी। अब गुरुवार की एडमिशन कमेटी की बैठक के बाद अगली प्रक्रिया शुरू होगी। परिषद द्वारा गठित नामांकन समिति दाखिला परीक्षा कराने के तौर तरीके और इसकी तारीख के बारे में फैसला करेगी। परिषद की एक आपात बैठक में यह फैसला लिया गया।

UGC खत्म कर  HECI लाएगी केंद्र सरकार, जानिए क्या है दोनों में अंतर 
 
बता दें कि प्रदर्शनकारी छात्रों ने कुलपति सुरंजन दास और परिषद के सदस्यों को शाम चार बजे विश्वविद्यालय परिसर से जाने दिया। हालांकि एएफएसयू नेता सोमश्री चौधरी ने कहा कि छात्र आगे का कदम तय होने तक कुछ और तरीके से अपना आंदोलन करना जारी रखेंगे। राज्यपाल केएन त्रिपाठी ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने घटनाक्रम के बारे में कुलपति से ब्योरा मांगा है। 

Tamil Nadu NEET Rank list 2018: तमिलनाडु नीट के MBBS, BDS की रैंक लिस्ट जारी, यहां जानें पूरा डिटेल्स
 
श्री दास समेत विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद के अन्य सदस्यों को रात भर प्रशासनिक भवन में ही रहना पड़ा क्योंकि कला संकाय छात्र संघ के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन खत्म करने से मना कर दिया था। यह धरना प्रदर्शन सोमवार रात लगभग आठ बजे से शुरू किया गया. जिसे आज तीसरे दिन चार बजे के बाद हटा दिया गया।

Web Title: Jadavpur University Admission 2018: Admission 6 humanities courses to continue

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे