Tamil Nadu NEET Rank list 2018: तमिलनाडु नीट के MBBS, BDS की रैंक लिस्ट जारी, यहां जानें पूरा डिटेल्स

By धीरज पाल | Published: June 28, 2018 02:51 PM2018-06-28T14:51:20+5:302018-06-28T14:51:20+5:30

Tamil Nadu NEET Rank list 2018: डारेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन तमिलनाडु ने राज्य की नीट 2018 में पास हुए अभ्यार्थीयों की रैंक लिस्ट जारी कर दिया है। सफल हुए अभ्यार्थी MBBS/BDS कोर्स में प्रथम वर्ष में एडमिशन लेंगे। अभ्यार्थी रैंक लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट tnhealth.org, www.tnmedicalselection.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।  

Tamil Nadu NEET rank list 2018: DME released Tamil Nadu NEET rank list 2018 MBBS BDS on tnmedicalselection.org | Tamil Nadu NEET Rank list 2018: तमिलनाडु नीट के MBBS, BDS की रैंक लिस्ट जारी, यहां जानें पूरा डिटेल्स

Tamil Nadu NEET Rank list 2018

नई दिल्ली, 28 जून: डारेक्टोरेट ऑफ मेडिकल एजुकेशन तमिलनाडु ने राज्य की नीट 2018 में पास हुए अभ्यार्थीयों की रैंक लिस्ट जारी कर दिया है। सफल हुए अभ्यार्थी MBBS/BDS कोर्स में प्रथम वर्ष में एडमिशन लेंगे। अभ्यार्थी रैंक लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट tnhealth.org, www.tnmedicalselection.org पर जाकर चेक कर सकते हैं। डीएमई तमिल नाडु ने कहा कि रिजल्ट व्यक्तिगत रूप से प्रसारित नहीं करेगी। 

खबरों के मुताबिक  MBBS /BDS 2018 तमिलनाडु का रैंक लिस्ट राज्य स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर ने गुरुवार को घोषित किया था। राज्य मंत्री ने रैंक लिस्ट जारी करते हुए बताया कि इस साल टीएन नीट रैंक में सबसे पहले स्थान पर चेन्नई के कीर्थाना रहें, जिन्होंने 676 मार्क प्राप्त किया। वहीं 656 अंक प्राप्त कर राज चेंदुर दूसरा रैंक हासिल किया है और 644 अंक हासिल कर चेन्नई के प्रवीण ने तीसरा रैंक प्राप्त किया है। 

ऐसे चेक करें तमिलनाडु नीट 2018 का रैंक लिस्ट 

- अभ्यार्थी ऑफिशियल वेबसाइट को लॉग इन करें। 
- होमपेज पर ‘Tamil Nadu MBBS/BDS Rank List 2018’ के लिंक पर क्लिक करें। 
- इसके बाद रैंक लिस्ट डाउनलोड करें। 

यहां जानें काउंसिंग की तारीख 

- तमिलनाडु नीट 2018 की पहली काउंसिलिंग 7 जुलाई से 10 जुलाई तक होगी।
- दूसरा काउंसिलिंग का लिस्ट 22 जूलाई से 24 जूलाई तक होगा। 
- 1 अगस्त 2018 से इस सेशन का आरंभ होगा।  

मेडिकल एजुकेशन के निदेशक डॉ एडविन जो ने कहा था कि परामर्श 7 जुलाई को शुरू होने की उम्मीद है। चिकित्सा उम्मीदवारों को एनईईटी 2018 में प्राप्त अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा और उम्मीदवारों को रैंक सूची से एमबीबीएस / बीडीएस पाठ्यक्रम में भर्ती कराया जाएगा > तमिलनाडु में 23 मेडिकल स्कूल और कुल 2593  सीटें हैं।

Web Title: Tamil Nadu NEET rank list 2018: DME released Tamil Nadu NEET rank list 2018 MBBS BDS on tnmedicalselection.org

पाठशाला से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NEETनीट