योगेश गोले
औरंगाबादःऔरंगाबाद ब्रांच ऑफ द इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया के लिए शुक्रवार, 26 फरवरी ऐतिहासिक दिन साबित हुआ.
कंपनी सेक्रेटरी परीक्षा (पुराने पाठ्यक्रम) में औरंगाबाद के सीए सुदर्शन महर्षि ने पूरे देश में अव्वल स्थान हासिल किया है. सुदर्शन को 900 में से 552 अंक मिले हैं. यह पहला मौका है जब औरंगाबाद ब्रांच के विद्यार्थी ने राष्ट्रीय स्तर पर अव्वल आने का गौरव प्राप्त किया है.
परिणाम आने के बाद सुदर्शन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी मेहनत का फल मिला है. 2016 में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेरा कारपोरेट सेक्टर में नौकरी करने का इरादा था. लेकिन अतिरिक्त क्वालिफिकेशन मेरे कैरियर को और बेहतर बनाती, इसके लिए मैं कंपनी सेक्रेटरी (सीएस) की ओर मुड़ा.
दो कंपनियों में काम करने के बाद नौकरी छोड़ दी और सीएस की परीक्षा पर ध्यान दिया. कोविड के हालात में दस से बारह घंटे तक पढ़ाई करने का मौका मिला. गुरु तेगबहादुर स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई करने के बाद महर्षि ने देवगिरि महाविद्यालय से बी कॉम की डिग्री हासिल की और सरस्वती भुवन महाविद्यालय से एम कॉम पूरा किया.