भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच विभिन्न राज्यों में स्कूल-कॉलेज बंद होने का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) को भी 22 मार्च तक बंद कर दिया गया है। महाराष्ट्र, केरल के बाद उत्तर प्रदेश में ही कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा 13 मामले सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में स्कूल-कॉलेज पहले ही बंद किए जा चुके हैं।
तीन महीने से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ठप
दिसंबर महीने से ही अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पठन-पाठन की गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के विरोध में AMU में व्यापक प्रदर्शन हुए थे। जिसके बाद पूरे परिसर को खाली करवा दिया गया था। कुछ दिनों पहले ही कैंपस में लोग आने शुरू हुए थे।
इन राज्यों में हुए स्कूल-कॉलेज बंद
गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर और गोवा में स्कूल-कॉलेज बंद हुए हैं। उत्तर प्रदेश में 22 मार्च तक और बाकी राज्यों में 31 मार्च तक स्कूल कॉलेज बंद रहेंगे।
राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं होती रहेंगी
कुछ राज्यों के बोर्ड एग्जाम के कुछ पेपर और सीबीएसई के पेपर बचे हुए हैं। भले ही स्कूल-कॉलेज बंद होने की घोषणा हुई है लेकिन पहले से तय परीक्षाएं होती रहेंगी।
कोरोना वायरस के भारत में केस
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश भारतीय नागरिक विदेशी नागरिक मौतदिल्ली 7 0 1हरियाणा 0 14 0केरल 22 0 0राजस्थान 02 02 0तेलंगाना 03 0 0उत्तर प्रदेश 12 1 0लद्दाख 3 0 0तमिलनाडु 1 0 0जम्मू-कश्मीर 2 0 0पंजाब 1 0 0कर्नाटक 6 0 1महाराष्ट्र 32 0 0आंध्र प्रदेश 1 0 0
उत्तराखंड 1 0 0कुल 93 17 2