रायपुर: भारत में कोरोना वायरस का खौफ बढ़ता जा रहा है। 12 मार्च तक बारह राज्यों में कोरोना वायरस से 73 केस मामले आए हैं। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (Covid-19) का कोई केस सामने अब तक नहीं आया है। इसके बावजूद कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के खबरों के बीच छत्तीसगढ़ के रायपुर में स्थित हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) को 18 मार्च तक बंद कर दिया गया है।
हिदायतुल्लाह नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अयान हाजरा ने कहा है कि विश्वविद्यालय खोलने का निर्णय 16 मार्च को लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि होली के दौरान 600-700 छात्र अपने घर केरल, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और राजस्थान सहित विभिन्न राज्यों में चले गए थे। वे होली का त्योहार मनाकर वापस लौटे थे लेकिन इनमें से कुछ छात्रों को खांसी, सर्दी और बुखार के लक्षण पाए गए। संक्रमण के खतरे से निपटने के लिए एहतियाती तौर पर छह दिनों के लिए कक्षाओं को बंद कर दिया गया है।
उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रबंधन पूरी तरह से अपने विद्यार्थियों की देखभाल कर रहा है। रायपुर जिले के कलेक्टर एस भारतीदासन ने बताया कि विश्वविद्यालय में कुछ छात्रों में सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत के बाद शिक्षण संस्थान को बंद करने की सूचना पर स्वास्थ्य अधिकारियों के दल को रवाना किया गया है। कलेक्टर ने बताया कि अभी तक मिली जानकारी के अनुसार, कुछ छात्रों में साधारण सर्दी, खांसी बुखार के लक्षण पाए गए हैं।
जरूरत पड़ने पर उनके नमूनों को जांच के लिए रायपुर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में भेजा जाएगा। राज्य में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के नमूने जांच के लिए इसी संस्थान में भेजा जा रहा है। राज्य में स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 44 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
कोरोना वायरस के भारत में केस
राज्य/केंद्रशासित प्रदेश भारतीय नागरिक विदेशी नागरिकदिल्ली 6 0हरियाणा 0 14केरल 17 0राजस्थान 01 02तेलंगाना 01 0उत्तर प्रदेश 10 1लद्दाख 3 0तमिलनाडु 1 0जम्मू-कश्मीर 2 0पंजाब 1 0कर्नाटक 4 0महाराष्ट्र 11 0कुल 56 17
एजेंसी इनपुट के साथ