उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के अध्यक्ष चंद्र भूषण पालीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। एएनआई एजेंसी के मुताबिक चंद्र भूषण पालीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस्तीफे की वजह अपने निजी वजह बताई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चंद्रभूषण का कार्यकाल काफी विवादित रहा है। जनवरी 2018 में यूपीएसएसएससी के चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला था। चन्द्रभूषण पालीवाल 1981 बैच के आईएएस हैं और सेवानिवृत्त हो चुके है। उत्तर प्रदेश के जालौन के निवासी हैं। इनकी अंतिम तैनाती राजस्व परिषद में थी। नवंबर 2014 में वह सदस्य राजस्व परिषद के पद से रिटायर हुए थे।