सीबीएसई के 12वीं के गुरुवार को आए नतीजों के बाद अब छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने भी अपने 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित करने की तैयारी बना ली है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक छत्तीसगढ़ बोर्ड 8 मई को रिजल्ट जारी कर सकता है। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in और results.cg.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपना रोल नंबर डालने की आवश्यकता होगी।
CGBSE ने 1 मार्च 2019 से 23 मार्च, 2019 तक कक्षा 10 वीं की परीक्षाएं आयोजित कीं थीं। वहीं 12 वीं कक्षा की परीक्षाएं 2 मार्च, 2019 से शुरू होकर 29 मार्च, 2019 तक चलीं।
CGBSE का 10वीं और 12वीं का रिजल्ट ऐसे कर सकेंगे चेक -
- CGBSE की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।
- होमपेज पर CGBSE Class 10th Result 2019 या CGBSE Class 12th Result 2019 पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एक पेज खुलेगा जहां आपको बॉक्स में अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी भरनी होगी।
- इसके बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट खुल कर आ जाएगा।
- इस रिजल्ट को आप डाउनलोड या प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख सकते हैं।CGBSE ने पिछले साल 2018 में कक्षा 10 वीं का परिणाम 10 मई 2018 को और कक्षा 12 वीं का परिणाम 9 मई 2018 को घोषित किया था। बता दें इस साल भी परीक्षा में फेल होने वाले छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री एग्जाम्स होंगे। फिलहाल इनकी तारीख निश्चित नहीं है। परिणाम घोषित होने के बाद इससे संबंधित जानकारी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर दे दी जाएगी।