CGBSE Result 2019: छत्तीसगढ़ बोर्ड कल करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित, यहां क्लिक कर देखें
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 10, 2019 13:13 IST2019-05-09T16:13:57+5:302019-05-10T13:13:22+5:30
CGBSE बोर्ड कल (10 मई) रिजल्ट जारी जारी करेगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। www.cgbse.nic.in

Demo Pic
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Chhattisgarh Board of Secondary Education/CGBSE) के कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित होने की तारीख तय हो चुकी है। बोर्ड कल (10 मई) रिजल्ट जारी जारी करेगा। छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
CGBSE बोर्ड परीक्षाएं इन तारीखों को हुई थी आयोजित
मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट दोपहर 1 बजे जारी करेगा। इस साल 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब आठ लाख छात्र बैठे थे। 10वीं की परीक्षा 1 मार्च से 23 मार्च के बीच और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 29 मार्च के बीच आयोजित करवाई गई थीं। बता दें कि बाते साल छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा रिजल्ट नौ मई को घोषित किया था।
CGBSE बोर्ड रिजल्ट ऐसे करें चेक
1- सबसे पहले स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in, results.cg.nic.in पर क्लिक करें।
2- इसके बाद आपको वहां 'CGBSE Board Results 2019/ Chhattisgarh Board Results 2019' और 'CGBSE HSC Result 2019 / CGBSE Intermediate Results 2019' के दो ऑप्शन दिखाई देंगे।
3- इसके बाद CGBSE Board Result के ऑप्शन पर क्लिक करें।
4- अब एक नई विंडो खुलेगी, जहां आपको अपना रोल नंबर और मांगी गई जानकारी देनी होगी।
5- छत्तीसगढ़ बोर्ड रिजल्ट आपके सामने होगा। आप इसका प्रिंट आउट भी ले सकते हैं।
CGBSE बोर्ड के बारे में...
छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) वर्ष 2001 से कार्य कर रहा है। पहली बोर्ड परीक्षा CGBSE द्वारा वर्ष 2002 में आयोजित की गई थी। बोर्ड पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक दिशानिर्देशों को विनियमित करता है। इसके अलावा वार्षिक राज्य स्तरीय परीक्षाएं आयोजित करता है।