नई दिल्ली, 29 मार्च। सीबीएसई पेपर लीक मामले में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने निर्देश देते हुए कहा है कि 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र की परीक्षाएं दोबारा आयोजित की जाएगी। नई तारीखों का ऐलान अप्रेल के पहले सप्ताह के अंत तक किया जा सकता है। वहीं, एचआरडी मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर ने सीबीएसई और एचआरडी मिनिस्ट्री स्तर की इंटरनल जांच के आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और आगे से परीक्षा लीकफ्रूफ होगी।
यह भी पढ़ें: पेपर से एक दिन पहले ही CBSE चीफ तक पहुँच गये थे लीक पेपर और आंसर, फिर भी हो गई परीक्षा
इस मामले में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री ने कहा कि मैं भी पिता हूं और मेरे भी बच्चे हैं। मैं छात्रों का दुख दर्द समझ सकता हूं। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैं एग्जाम दे रहे बच्चों के माता-पिता का दर्द समझ सकता हूं। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार करेगी।
यह भी पढ़ें: CBSE ने दिल्ली पुलिस से कहा- फैक्स से मिली थी पेपर लीक की सूचना, कोचिंग सेंटर के मालिक पर शक
इससे पहले सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी थी कि उन्हें पेपर लीक की सूचना 23 मार्च को एक फैक्स के जरिए मिली थी। यह फैक्स दिल्ली के राजिंदर नगर से भेजा गया था। सीबीएसई ने कहा है कि उसे राजिंदर नगर से संचालित होने वाली एक कोचिंग के मालिक पर शक है।
यह भी पढ़ें: CBSE पेपर लीक मामला (CBSE Paper Leak Case): क्राइम ब्रांच मार रही है जगह-जगह छापे, अब तक चार गिरफ्तार
सीबीएसई ने दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि, उसे दिल्ली के राजिंदर नगर सेक्टर 8 से संचालित होने वाली एक कोचिंग सेंटर के मालिक पर शक है। उन्हें एक अंजान शख्स ने 23 मार्च को दोपहर करीब 4:22 बजे एक मेल भेजा। इसके अलावा सीबीएसई ने राजिंदर नगर के दो स्कूलों पर भी शक जताया है।